Connect with us
Ramnagar betalghat Road two lane
Image : सांकेतिक फोटो ( Ramnagar betalghat Road two lane)

UTTARAKHAND NEWS

Good News: रामनगर बेतालघाट मार्ग बनेगा टू लेन डेढ़ घंटे में तय होगा कैंची धाम का सफर

Ramnagar betalghat Road two lane:  रामनगर से कैंची धाम का सफर डेढ़ घंटे में होगा तय, खस्ताहाल मार्ग को 2 लेन बनाने की तैयारी…

Ramnagar betalghat Road two lane: उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे स्थित कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं की राह अब आसान होने वाली है क्योंकि रामनगर से कैंची धाम का सफर डेढ घंटे में आसानी से पूरा किया जा सकेगा। दरअसल लोक निर्माण भवन एवं NH ने कैंची धाम के मौजूद खस्ता हाल मार्ग को टू लेन बनाने की तैयारी की है जिसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। बता दे मुख्यमंत्री ने मौजूद रामनगर बेतालघाट मार्ग को 2 लेन बनाने की घोषणा की थी जिस पर अमल करना शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़े :Nainital News: नैनीताल में एंट्री करते ही अब देने होंगे ढ़ेरों सारे शुल्क, देखिए सूची

Ramnagar betalghat kainchi dham route अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के भंडारपानी से तल्लीसेटी, अमेल, बेतालघाट, रतौड़ा, भुजान, खैरना होते हुए कैंची धाम 87 किमी. लंबी सड़क को अब चौड़ा किया जाएगा वहीं 77 किमी. रामनगर से खैरना तक लोनिवि जबकि खैरना से कैंची धाम तक 10 किमी. मार्ग चौड़ीकरण राष्ट्रीय राजमार्ग कराएगा। दरअसल इस मार्ग में रामनगर से तल्लीसेटी के बीच सात पुल भी बनेंगे जिससे बरसात में पानी आने से आवाजाही प्रभावित नहीं होगी। इस पूरे कार्य के लिए विभाग ने प्रथम चरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है तथा प्रस्ताव पास होने के बाद इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी। रामनगर से बेतालघाट जाने वाला मार्ग अभी पौने 4 मी चौड़ा है जो शासन की स्वीकृति के बाद साढ़े सात मीटर तक चौड़ा कर टू लेन हो जाएगा। बताते चले रामनगर से कैंची धाम के मोटर मार्ग चौड़ीकरण के लिए प्रथम चरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!