Ramnagar News live : रामनगर हाईवे किनारे मिला अल्मोड़ा के पंकज तिवारी का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, शराब की दुकान में था कर्मचारी, जांच में जुटी पुलिस...
Ramnagar News live :उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर नेशनल हाईवे 309 पर उस दौरान सनसनी फैल गई जब हाईवे किनारे संदिग्न्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी तथा पुलिस की टीम ने तत्काल व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
Pankaj tiwari almora body found : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के धौलछीना जागेश्वर के निवासी 40 वर्षीय पंकज तिवारी पुत्र धर्मानंद तिवारी अपनी पत्नी बीना तिवारी और 10 वर्षीय बेटे तमन्य के साथ नैनीताल जिले के रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में किराए के मकान पर रह रहे थे जो ग्राम टांडा स्थित एक देशी शराब की कैंटीन मे कर्मचारी थे । दरअसल बीते रविवार की सुबह पंकज अपने घर से काम करने के लिए निकले थे लेकिन काफी वक्त गुजरने के बाद देर शाम तक वो घर नहीं लौटे जिससे उनके परिजन चिंतित हो गए और उन्होंने पंकज को इधर-उधर काफी ढूंढा मगर उसका कुछ पता नही चला।
सोमवार को पंकज का शव हुआ बरामद (Pankaj tiwari almora body found)
वहीं बीते सोमवार की सुबह जब स्थानीय लोग टांडा चौराहे के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने सड़क किनारे पंकज का शव पड़ा देखा जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुई जहां पर उन्होंने पंकज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पंकज की अपने साले संजय से कॉल पर हुई थी बात (Ramnagar News live)
जानकारी के मुताबिक पंकज के साले संजय जोशी ने बताया की उनकी बात रविवार की दोपहर को फोन पर अपने जीजा से हुई थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह बुखार से पीड़ित हैं फिर बात करना कहकर कॉल काट दिया था ।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का चलेगा पता (postmortem report)
पंकज की मौत किस वजह से हुई है इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक पंकज के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जानकारी हासिल कर रही है जिसके लिए परिजनों और आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ जारी है वहीं पंकज की कॉल डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है ।