rapper Lakshya Parihar Uttarakhand: छोटे पर्दे के रियलिटी शो पर छाया उत्तराखण्ड का एक और लाल, छोटी सी उम्र में लक्ष्य ने हासिल किया मुकाम…
उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। सरकारी ,गैर सरकारी सैन्य तथा खेल के मैदान मैं भी उत्तराखंड के युवा पीछे नहीं है वही यदि हम बात करें बॉलीवुड संगीत जगत की तो यहां के युवा इसमें भी पीछे नहीं है उत्तराखंड के कई ऐसे होनहार युवा हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपने संगीत की छाप छोड़ कर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है आज हम आपको एक और ऐसे युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने जुबिन नौटियाल तथा पवनदीप के बाद रियलिटी शो में चयनित होकर उत्तराखंड को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी लक्ष्य परिहार की जिसनेइन दिनों एमटीवी चैनल पर प्रसारित हो रहे रैप रियलिटी शो ‘हसल 2.0’ में टॉप 15 में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि लक्ष्य परिहार ‘LXSH’ नाम से लिखते और रैप करते हैं। हसल 2.0 भारत का नया रैप रियलिटी शो है जिसे बादशाह जज कर रहे है।बताते चलें कि लक्ष्य परिहार ने अपनी प्रारंभिक तथा 12वीं तक की शिक्षा नैनी वैली तथा बिरला स्कूल हल्द्वानी से पूरी की है।
(rapper Lakshya Parihar Uttarakhand)
यह भी पढिए:उत्तराखंड की हसीन वादियों में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर पहाड़ के लोगों के साथ घूमें
इसके पश्चात दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की।लक्ष्य का कहना है कि वह 2007 से रैप सुन रहे है।लक्ष्य की सबसे खास बात तो यह है कि वह अपने हर रैप में अपने शहर की छोटी-छोटी चीजों को भी शामिल करते हैं। हसल 2.0 की एक परफॉर्मेंस में उन्होंने गौला नदी से लेकर नेगी प्वाइंट तक का जिक्र किया ।लक्ष्य का सबसे बड़ा सपना अपने शहर हल्द्वानी को पूरे देश और दुनिया में मशहूर करना हैं। लक्ष्य के पिता पुष्कर सिंह परिहार तथा माता कल्पना परिहार अपने बेटे की इस उपलब्धि से काफी खुश है।लक्ष्य ने छोटे शहर से होने के बावजूद भी अपने सपने को कभी नहीं छोड़ा, प्रसिद्धि पाने के बाद भी वह अपने शहर-राज्य को पहचान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
(rapper Lakshya Parihar Uttarakhand)
यह भी पढिए:KBC 14 की पहली करोड़पति बनीं कविता, प्रोमो हुआ जारी, जाने इनके बारे में…