Connect with us
Ravish Bhatt assistant commandant upsc result 2025
फोटो सोशल मीडिया Ravish Bhatt assistant commandant

UTTARAKHAND NEWS

चम्पावत

बधाई: चम्पावत के रवीश भट्ट बने CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट UPSC परीक्षा में हासिल की 101वीं रैंक

Ravish Bhatt assistant commandant: चम्पावत के रवीश चंद्र भट्ट बने असिस्टेंट कमांडेंट, यूपीएससी में 101वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान

Ravish Bhatt assistant commandant उत्तराखंड के चम्पावत जिले से ताल्लुक रखने वाले रवीश चंद्र भट्ट ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में 101वीं रैंक हासिल कर प्रदेश और क्षेत्र दोनों का मान बढ़ाया है। उनकी नियुक्ति देश की प्रमुख अर्धसैनिक बलों में से एक CRPF (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल) में हुई है।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड की हर्षिका रिखाड़ी का Top 21 Indian Inspiring Yogis में नाम हुआ दर्ज

सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं रवीश, जवाहर नवोदय विद्यालय चम्पावत से हासिल की है प्राथमिक शिक्षा Ravish Bhatt champawat UPSC result

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के धौन क्षेत्र के ग्राम घांगल निवासी रवीश का परिवार वर्तमान में स्टेशन वार्ड, चम्पावत नगर में रहता है। उनके पिता धर्मानंद भट्ट पूर्व सैनिक हैं और फिलहाल ग्रामीण बैंक चम्पावत में कार्यरत हैं, जबकि मां बची देवी एक गृहिणी हैं। परिवार की सादगी, अनुशासन और प्रेरणादायक माहौल ने रवीश के व्यक्तित्व को गढ़ा। रवीश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय, चम्पावत से पूरी की और इसके बाद पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। शिक्षा के प्रति उनका समर्पण और निरंतर मेहनत ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी रही है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के कार्तिक बोरा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, माता पिता ने लगाए कंधों पर सितारें

UPSC assistant commandant result 2025 आपको बता दें कि रवीश ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों, दोस्तों और परिजनों को दिया है। उनका मानना है कि अगर इरादे मजबूत हों और दिशा सही हो, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। उनकी सफलता पर जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं लोग घर जाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं, और युवा वर्ग उन्हें एक रोल मॉडल के रूप में देख रहा है। रवीश की यह कामयाबी न सिर्फ चम्पावत बल्कि पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के कृषांग जोशी बने NEET परीक्षा के स्टेट टॉपर डॉक्टर बनकर पहाड़ में करना चाहते हैं सेवा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top