Uttarakhand ANM LT teacher bharti: उत्तराखंड में जल्द भरे जाएंगे एलटी शिक्षकों समेत एएनएम के पद, कवायद हुई तेज..
Uttarakhand ANM LT teacher bharti: उत्तराखंड में जल्द ही एलटी शिक्षको और एएनएम के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है जिसके चलते सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके। दरअसल यह कदम विशेष रूप से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिससे छात्रों को अच्छी शिक्षा और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand doctor bharti: उत्तराखंड में जल्द होगी 276 पदों पर डाक्टरों की भर्ती
Uttarakhand ANM nursing officer bharti 2024 बता दें उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए जल्द ही रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं इसके साथ ही राज्य सरकार बहुत जल्द 351 एनएनम के पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा जल्द ही सरकार ने सभी अस्पतालों में करीब 1500 नर्सिंग स्टाफ की नियुक्तियाँ करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand lower PCS: उत्तराखंड लोअर पीसीएस परीक्षा का पैटर्न बदला, 117 पदों पर जल्द होगी भर्ती
uttarakhand LT teacher bharti 2024 बताते चले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने शिक्षा विभाग के सभी बेसिक माध्यमिक और इंटर कॉलेज में 100% शिक्षकों को देने का टारगेट फिक्स किया हुआ है। जिसके लिए 15 दिनों के भीतर सभी स्कूलों में 100% शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। वहीं 1500 एलटी के शिक्षकों की भर्ती का रिजल्ट जल्द ही जा रही होने जा रहा है जिससे प्रदेश में शिक्षकों की कमी भी दूर की जा सकेगी। धन सिंह रावत ने कहा कि देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले के स्कूलों को मॉडर्ननाइज करने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के साथ भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए भी सराहनीय प्रयास किए हैं। इसी दिशा में उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।