Uttarakhand ANM Job vacancy: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिए सरकारी अस्पतालों में पंजीकरण शुल्क समान करने के निर्देश, जल्द जारी होगी एएनएम के पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति….
Uttarakhand ANM Job vacancy
उत्तराखण्ड के उन बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जो मेडिकल क्षेत्रों में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। जी हां… उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही एएनएम के खाली पड़े 385 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भी भेज दिया गया है। जिसके बाद अब जल्द ही चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े वार्ड बॉय के पदों पर भी आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से भर्ती की जाएगी। बीते रोज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने इसके लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand J.E Exam 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने (J.E) के एडमिट कार्ड किए जारी….
Uttarakhand ANM Recruitment
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से वार्ता करते हुए विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अब सभी सरकारी अस्पतालों के पंजीकरण शुल्क को एक समान किया जाएगा। जिसके लिए गठित प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि फार्मेसिस्टों की सेवा नियमावली भी जल्द जारी की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सरकारी अस्पतालों में तैनात एमबीबीएस चिकित्सकों के पीजी कोर्स करने पर उनके स्थान पर वैकल्पिक रूप से अन्य चिकित्सकों की तैनाती के लिए प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नैनीताल की संजू रावत बनी एम्स में नर्सिंग अधिकारी बढ़ाया क्षेत्र का मान …