Uttarakhand Police Bharti: पुलिस विभाग में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, यूकेएसएसएससी ने जारी की विज्ञप्ति, सांख्यिकी एवं संगणक के 93 पदों के लिए भी शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे राज्य के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो विज्ञप्तियां जारी कर 1614 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि इनमें विज्ञप्ति उत्तराखण्ड पुलिस विभाग की भी है जिसका इंतजार उत्तराखण्ड के युवा पिछले कई वर्षों से कर रहे थे। इसके तहत पुलिस आरक्षी एवं फायरमैन के 1521 पदों के लिए भर्ती (Uttarakhand Police Bharti) की विज्ञप्ति जारी की गई है। वहीं दूसरी विज्ञप्ति के द्वारा विभिन्न विभागों में सांख्यिकी एवं संगणक श्रेणी के 93 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। यह भी पढ़ें- युवा रहे तैयार, उत्तराखंड पुलिस में होगी 1521 सिपाहियों और 197 दरोगाओं की भर्ती
प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी जद्दोजहद के बाद उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर पुलिस विभाग के 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस विभाग के आरक्षी एवं फायरमैन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी 2022 से शुरू होगी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है जबकि 18 से 23 आयु के पुरूष अभ्यर्थी एवं 18-26 वर्ष तक की आयु तक की महिला अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह सांख्यिकी एवं संगणक के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2021 से शुरू होगी तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2022 निर्धारित की गई है यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड: नए DGP अशोक कुमार बोले, इस माह से शुरू होगी 1500 कांस्टेबलों की भर्ती