Uttarakhand doctor bharti 2024: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 276 पदों पर होगी डॉक्टरों की भर्ती, चयन बोर्ड को भेजा गया अधियाचन….
Uttarakhand doctor bharti 2024 : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 276 पदों पर डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिसके लिए चयन बोर्ड को अधियाचन भेजा गया है अब जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जिससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में सहायता मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की इस भर्ती से प्रदेश के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सेवाओं में सुधार की उम्मीद की जा रही है। बताते चलें ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं अक्सर डॉक्टरों की कमी से प्रभावित होती है ऐसे में इन नई नियुक्तियों से कई इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता में सुधार आएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand lower PCS: उत्तराखंड लोअर पीसीएस परीक्षा का पैटर्न बदला, 117 पदों पर जल्द होगी भर्ती
Uttarakhand doctor vacancy 2024 बता दें उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए व डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के 276 पदों पर चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती कराने जा रही है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को अधियाचन भेज दिया है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस भर्ती के चलते जल्द ही स्वास्थ्य महकमें मे चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी जिससे लंबे समय से खाली पड़े डॉक्टर के बैकलॉग पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में रोगियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही अस्पतालों मे दवाओं के साथ-साथ मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए निगरानी तंत्र विकसित किया गया है। इसके अलावा डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ फार्मासिस्टों की उपस्थिति पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज को मिली 130 नई bs6 मॉडल की बसे सुदूर पहाड़ पर दौड़ती हुई आएंगी नजर
Uttarakhand doctor recruitment 2024 बताते चले राज्य सरकार ने राजकीय देहरादून मेडिकल कॉलेज मे सात और फैकल्टी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। जिसके लिए हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित वाक इन इंटरव्यू के जरिए इन फैकल्टी का चयन किया है। जिसमें दो एसोसिएट प्रोफेसर और पांच असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल है। इन सभी को संविदा के आधार पर नियुक्ति दी गई है। बताते चलें कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में डॉ. प्रियंका डोभाल और डेंटिस्ट्री विभाग में डॉ. पल्लवी पांडेय को एसोसिएट प्रोफेसर के पद नियुक्ति दी गई है। जबकि इसी तरह से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर माइक्रोबायोलॉजी में डॉ. शिवांग पटवाल और डॉ. मनीष कुमार, पैथोलॉजी विभाग में डॉ. अर्शी खान, ऑब्स एंड गायनी में डॉ. जूही के साथ ही न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉ. अमित कुमार को नियुक्ति दी गई है।