Ridhim Aggarwal IG kumaon: कुमाऊं की नई आईजी बनी रिधिम अग्रवाल ने संभाला कार्यभार, नशा तस्करों और अपराधियों को दी चेतावनी.. Ridhim Aggarwal IG kumaon : उत्तराखंड के कुमाऊं रेंज की नई पुलिस महानिरीक्षक आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही नशा तस्करों और अपराधियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा की प्रदेश मे इस तरह के अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाएगी वहीं नशे जैसे अपराध को बढ़ावा देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि वो जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध रहे। रिद्धिम की कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता पर सभी की नजरे रहने वाली है। नए कार्यभार को संभालते हुए रिद्धिम अग्रवाल ने कहा हमारा लक्ष्य कुमाऊं में अपराध की घटनाओं को कम करना और क्षेत्र को एक सुरक्षित जगह बनाना है जिससे पुलिस महकमें में नई ऊर्जा आई है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand PCS Transfer: उत्तराखण्ड में 26 IAS IPS अधिकारियों के तबादले IG कुमाऊं भी बदले
बता दें वर्ष 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी रिद्धिम अग्रवाल को वर्ष 2022 में डीआईजी पद से आईजी के पद पर पदोन्नत किया गया और अब उन्हें कुमाऊं परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके तहत बीते बुधवार को रिद्धिम ने पदभार ग्रहण करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा। वहीं पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए बेहतर यातायात सुविधा सुनिश्चित की जाएगी ताकि लोगों को यहां पर किसी भी समस्या का सामना ना करना पड सके। इसके अलावा रिद्धिम ने कहा कि जनता से सीधा बातचीत की जाए ताकि उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ठोस निर्णय लिया जा सके। बताते चलें रिद्धिम अपर सचिव गृह व विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी है। इसके अलावा आईजी रिद्धिम अग्रवाल उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑपरेशन की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं जिससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि उन्हे कार्य अनुभव बेहतर होगा । जिसके तहत वो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी से निभाएंगी।