Connect with us
rishikesh ABVP welcome newly appointed professor Hemalata Mishra in degree college today
Image : Devbhoomi darshan ( pr. Hemlata mishra Rishikesh ABVP news today )

UTTARAKHAND NEWS

Rishikesh: ABVP कार्यकताओं ने नवनियुक्त प्रोफेसर हेमलता मिश्रा को भेंट किया पुष्प गुच्छ

rishikesh ABVP welcome newly appointed professor Hemalata Mishra in degree college today: ऋषिकेश पीजी कॉलेज में नव नियुक्त छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर हेमलता मिश्रा का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया भव्य स्वागत…

rishikesh ABVP welcome newly appointed professor Hemalata Mishra in degree college today: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ऋषिकेश पीजी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज नव नियुक्त छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर हेमलता मिश्रा का भव्य स्वागत किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके सफल कार्यकाल की मंगलकामना व्यक्त की।

इस अवसर पर परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन से आग्रह किया कि आगामी छात्रसंघ चुनाव पूर्णत: निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराए जाएँ, ताकि विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो। कार्यकर्ताओं ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव से न केवल छात्र हितों की रक्षा होगी, बल्कि कॉलेज का शैक्षिक वातावरण भी सकारात्मक और गतिशील बनेगा।

यह भी पढ़े :बधाई: पौड़ी गढ़वाल की सृष्टि ने उत्तीर्ण की NEET परीक्षा, गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में हुआ चयन

प्रो. हेमलता मिश्रा जी ने परिषद कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे सदैव छात्र हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगी और कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगी। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के ऋषिकेश जिला सह संयोजक अक्षत बिजलवान, नगर मंत्री ऋषभ चौहान, नगर विद्यार्थी विस्तारक मनु प्रताप सिंह, सक्षम चौहान, परमवीर सिंह गिल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मयंक भट्ट , तान्या पाल , आर्यन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!