Rishikesh news today : गंगा नदी में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा… Rishikesh news today: उत्तराखंड में अक्सर लोग बिना अपनी जान की परवाह किए नदी गदेरों में नहाने के लिए निकल पड़ते है जिसके चलते वे कई बार पानी की गहराई में डूबकर मौत के घाट उतर जाते हैं। ऐसी ही कुछ दुखद खबर योगनगरी ऋषिकेश से सामने आ रही है जहां पर गंगा नदी में नहाने उतरे दो सगे भाइयों में से एक बड़े भाई की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक किशोर के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Srinagar News live: श्रीनगर अलकनंदा नदी में डूबने से दो छात्रों की चली गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के रहने वाले दो सगे भाई 16 वर्षीय अभय भंडारी अपने छोटे भाई अखिल भंडारी के साथ बीते सोमवार को अकेला ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडने वाले मस्तराम घाट में नहाने के लिए पहुंचे थे। जहां पर नहाने के दौरान अभय भंडारी के साथ दर्दनाक हादसा घटित हो गया और वह गंगा की गहराई में डूब गया। जैसे ही अखिल ने अपने भाई को डूबता देखा तो उसने शोर मचाना शुरू किया जिसके चलते आसपास के लोगों की नजर गंगा में डूब रहे अभय पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पर SDRf की टीम की मदद से अभय को बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मृतक किशोर के परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है।