Chamoli road marriage news: उत्तराखंड बने 25 साल पूरे ,मगर आज भी सड़क से नहीं जुड़ पाए कई गांव, सड़क ना होने के कारण अधर में लटके रिश्ते…
road connectivity not available in kimoli barkot village Narayanbagar chamoli youth not done marriage bride not found for groom uttarakhand latest news today: उत्तराखंड को बने 25 साल हो चुके है और इन 25 सालों मे अभी तक कई सरकारें सत्ता मे आ चुकी है। लेकिन प्रदेश की हालत आज भी जस की तस बनी हुई है। विशेषकर प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ना तो अभी तक सड़कें पहुँची है और ना ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर सरकार की ओर से ध्यान दिया गया है जिसका खामियाजा पहाड़ी इलाको मे जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ खबर चमोली जिले से सामने आ रही है ,जहां पर सड़क की सुविधा न होने के कारण युवाओं के रिश्ते भी अधर में लटक कर रह गए हैं।
यह भी पढ़े :Rudraprayag news: रूद्रप्रयाग में अर्थी उठाने को भी नहीं बचे 4 लोग दूसरे गांव के ग्रामीणों ने दिया कंधा
Barkot village road marriage news: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत किमोली के बारकोट तोक मे उत्तराखंड राज्य बनने के बाद भी 25 सालों में सड़क सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। इतना ही नहीं बल्कि सड़क सुविधा के आभाव के चलते युवाओं के रिश्ते तक बनते बनते बिगड़ रहे हैं जिसके कारण गांव के 7 से 8 युवा कुंवारे है।
बारकोट गांव मे वर्तमान में 25 परिवार ( chamoli Barkot village)
बताते चले बारकोट गांव मे वर्तमान में 25 परिवार निवास करते हैं जो पिछले कई वर्षों से सड़क की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक सड़क सुविधा का लाभ तक नहीं मिल पाया है। जिसकी वजह से उन्हें मजबूरन मुख्य सड़क आगर तक पहुँचने के लिए 4 से 5 किलोमीटर की पैदल खड़ी चढ़ाई पार करनी पड़ती है। इस मामले पर जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह कनेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में सड़क के मामले को जिले के सर्वोच्च सदन में भी रखा गया है।
ग्रामीण पंचम सिंह भंडारी बेटे के रिश्ते को लेकर परेशान ( chamoli news update)
ग्रामीण पंचम सिंह भंडारी बताते हैं कि उनके बेटे के लिए कई रिश्ते ढूंढ लिए हैं ,लेकिन लड़की पक्ष को जैसे ही पता चलता है कि उनके गांव में सड़क नहीं है तो वह शादी से इनकार कर देते हैं। ऐसे में उन्हे सड़क के साथ- साथ बेटे की शादी का इंतजार भी करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर गुड़गांव में नौकरी करने वाले 26 वर्षीय अनिल सिंह के परिजन पिछले 2 साल से लगातार उनके लिए रिश्ते देख रहे हैं, जो थराली ,नौटी आदि जगह रिश्ता देखने भी गए लेकिन लड़की पक्ष के लोग उनसे यही बात पूछते हैं कि गांव से सड़क कितनी दूर है, जब उन्हे पता लगता है कि गांव में सड़क नहीं है तो वह रिश्ते से मुकर जाते हैं।
दिल्ली में जॉब करने वाले राकेश का भी नही हो रहा रिश्ता ( chamoli breaking news)
ऐसी ही कुछ स्थिति 27 वर्षीय राकेश सिंह की भी है जो दिल्ली में जॉब करते हैं। राकेश बताते हैं कि वह गौचर ,कर्णप्रयाग, गैरसैण कई जगह पर लड़की देखने गए हैं, लेकिन हर बार सड़क न होने के कारण उनका रिश्ता भी बनते-बनते बिगड़ रहा है। पिछले दो सालों से परिवार वाले उनका रिश्ता ढूंढकर थक गए हैं। इस मामले पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बताया कि बारकोट गांव मे सड़क को पीजीएजीएसवाई के चौथे चरण के लिए भेजा गया है जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है और अब सड़क के लिए डीपीआर बनने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।