Uttarakhand roadways diwali roorkee: त्योहारी सीजन में उत्तराखंड रोडवेज हुआ मालामाल, अकेले हरिद्वार जिले से तीन दिनों मे हुई 25 लाख रुपये की बम्पर कमाई..
Uttarakhand Roadways bus during Diwali festival session earning Rs 25 lakh from roorkee depot haridwar latest news live: उत्तराखंड में त्योहारी सीजन गोवर्धन पूजा और भैय्या दूज पर्व पर उत्तराखंड की रोडवेज डिपो रुड़की बस की बंपर कमाई हुई है। इतना ही नहीं बल्कि पिछले तीन दिनों में डिपो की आमदनी 25 लाख रुपए से अधिक अर्जित हुई जिससे डिपो के साथ ही निगम का राजस्व भी बढा है। बताते चलें स्टेशन अधीक्षक अमिता सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहारी सीजन में परिवहन निगम की रुड़की रोडवेज डिपो बस को यात्रियों की यात्रा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त फेरे बढाए गए थे। जिसका अच्छा खासा मुनाफा डिपो की आमदनी में हुआ है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand roadways: दिल्ली NCR की हवा बिगड़ी उत्तराखण्ड रोडवेज बसें हो सकती है प्रतिबंधित
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले में गोवर्धन पूजा ,भैयादूज पर रोडवेज डिपो रुड़की की बंपर कमाई हुई है। इतना ही नहीं बल्कि गोवर्धन पूजा के दिन ही डिपो को 8 लाख से ज्यादा आमदनी प्राप्त हुई ,जबकि भैया दूज पर आमदनी में और अधिक उछाल आया। जो करीब 9 लाख तक पहुंच गई। वहीं बीते शुक्रवार को आमदनी भी 8 लाख से ज्यादा प्राप्त हुई जिससे परिवहन निगम का राजस्व भी बढ़ा।
सितम्बर माह से नही मिला वेतन
हालांकि रोडवेज कर्मचारी यूनियन के शाखा अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि त्यौहार बीत जाने के बाद भी निगम द्वारा अभी तक सितंबर माह का वेतन जारी नहीं किया गया है। जिससे कर्मचारियों को अपनी आजीविका चलाने के लिए समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि डिपो के कर्मचारी लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं जिससे डिपो की आमदनी और राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन फिर भी निगम डिपो कर्मचारियों पर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे वो परेशान है।
घाटे मे चल रहा उत्तराखंड परिवहन निगम, पिछले वर्ष की तुलना मे कम मुनाफा
उत्तराखंड रोडवेज को धनतेरस और छोटी दीपावली पर पिछले साल के मुकाबले इस बार कम आय अर्जित हुई है। इस साल रोडवेज को 2.84 करोड़ की कमाई हुई जबकि पिछले वर्ष 5.4 करोड़ की कमाई हुई थी। दरअसल परिवहन निगम की ओर से बरेली, दिल्ली, गुड़गांव, हरियाणा, लखनऊ के लिए आय बढ़ाने के उद्देश्य से बसें संचालित की गई। हालांकि धनरतेरस पर 1.37 करोड़ एवं छोटी दीपावली पर 1.47 करोड़ रुपये की इनकम हुई लेकिन इस वर्ष इनकम मे काफी गिरावट देखने को मिली। बताते चलें पहले से निगम तकरीबन 100 करोड़ के घाटे में चल रहा है और त्योहारी सीजन में भी रोडवेज को कुछ खास मुनाफा नहीं हुआ है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।