Connect with us
Uttarakhand roadways bus may be banned due to Delhi NCR air pollution latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand roadways bus delhi)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand roadways: दिल्ली NCR की हवा बिगड़ी उत्तराखण्ड रोडवेज बसें हो सकती है प्रतिबंधित

Uttarakhand roadways bus delhi: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के कारण प्रभावित हो सकती है उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बसे, बसों पर मंडरा रहा प्रतिबंध का खतरा..

Uttarakhand roadways bus may be banned due to Delhi NCR air pollution latest news today: उत्तराखंड समेत देशभर में दिवाली के त्योहार पर पटाखो की आतिशबाजी के कारण एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर मे प्रदूषण काफी बढ़ गया है। जिसके कारण अब उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज की दिल्ली एनसीआर के लिए संचालित होने वाली बसों पर प्रतिबंध का खतरा मंडराने लगा है। इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई) बढ़ने से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें प्रभावित हो सकती है।

यह भी पढ़े :Good news: देहरादून से दिल्ली के लिए सभी रोडवेज बसों का संचालन फिर शुरू देखें टाइम टेबल

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज की दिल्ली एनसीआर के लिए बसें संचालित की जाती है। हालांकि दिल्ली एनसीआर में संचालित होने वाली बसे दिल्ली में दिवाली के प्रदूषण के कारण प्रभावित हो सकती है। बताते चले दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI बढ़ गया है जिसके कारण यहां पर सिर्फ सीएनजी और वाल्वो bs -6 बसे ही संचालित की जा सकती है। जबकि सामान्य दिनों में यहां पर विभिन्न डिपो से 400 बसे संचालित की जाती है। जिसमें साधारण सीएनजी वाल्वो bs -6 बसें शामिल है। बसो का संचालन घटने से रोडवेज की आय को भारी नुकसान होगा। क्योंकि रोडवेज को दिल्ली रूट से प्रतिदिन करीब 72 लाख रुपये अर्जित होती है।

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, उत्तराखंड रोडवेज बसे हो सकती है प्रभावित

बताते चले दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सभी राज्यों को bs6 सीएनजी बसे संचालित करने के पहले भी निर्देश दिए थे। लेकिन दो बार चेतावनी देकर तारीख को बढ़ाया गया हालांकि पटाखों के प्रदूषण के कारण दिल्ली एनसीआर की हवा में जहर घुल गया है,जिसका सीधा असर अब उत्तराखंड रोडवेज की दिल्ली एनसीआर के लिए संचालित होने वाले बसों पर पड़ता हुआ दिखाई देने वाला है। यदि दिल्ली सरकार बसों पर रोक लगाती है तो उत्तराखंड से 9 वाल्वो एवं 150 CNG बसे संचालित हो सकेंगी। अगर देहरादून आईएसबीटी की बात की जाए तो प्रतिदिन वहां से 100 बसे संचालित की जाती है जिसमे 18 वाल्वो, 40 CNG और अन्य साधारण बसें शामिल है।

रोडवेज ने खरीदी बसे मगर अधिकतर पहाड़ी रूट की है बसे

रोडवेज में अलग-अलग समय पर बसे तो खरीदी है ,लेकिन इनमें अधिकतर बसें पहाड़ी रूट पर संचालित होती है जबकि रोडवेज की कमाई का रूट मुख्य रूप से दिल्ली है। जहां से हर माह उत्तराखंड रोडवेज को करोड़ों रुपए की आय अर्जित होती है। लेकिन दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से बसों पर रोक लगने के पूरे आसार बन रहे है । वर्तमान में रोडवेज की तकरीबन 1250 बसे संचालित की जा रही है जिसमें सबसे ज्यादा बसे दिल्ली रूट की है। यदि दिल्ली एनसीआर में साधारण बसों के प्रवेश पर रोक लगती है तो निगम की 60% इनकम घट जाएगी। रोडवेज बसों को तो खरीद रहा लेकिन जिन कमाई वाले रूटों पर bs6 सीएनजी बसें जानी थी उन बसों को नहीं खरीदा गया। यहां तक की रोडवेज के पास एक भी इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध नहीं है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!