Uttarakhand roadways dearness allowance DA : परिवहन निगम के संविदा और आउटसोर्स चालकों का बढ़ा महंगाई भत्ता ,जाने कब से लागू होंगी दरे..
Uttarakhand roadways driver conductor dearness allowance DA increase: उत्तराखंड परिवहन निगम के संविदा और आउटसोर्स श्रेणी के चालकों समेत परिचालकों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि अब चालक व परिचालकों का महंगाई भत्ता 4% बढ़ा दिया गया है जिसके चलते बढ़ी हुई दरें एक मई से लागू मानी जाएगी। बताते चले परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक आनंद सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक निगम निदेशक मंडल की 22 वीं बोर्ड बैठक में नियमित कार्मिकों के अनुपात में संविदा आउटसोर्स विशेष श्रेणी चालक और परिचालकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया था जिस पर अब फैसला ले लिया गया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news: उत्तराखंड वन विभाग के दैनिक श्रमिकों को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ
बता दें उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने महंगाई भत्ता बढ़ाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 8 जुलाई को सचिव परिवहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में परिचालकों के मानदेय में 8 पैसे और चालकों के मानदेय में 9 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है जिससे सभी को 500 से ₹1200 तक प्रति माह मानदेय मे बढ़ोतरी की जाएगी जिसका लाभ चालक व परिचालक दोनों आसानी से ले सकेंगे।
जानें महंगाई भत्ते में कितनी हुई बढ़ोतरी
पहले प्रति km अब
चालक मैदानी 3.21 3.30
परिचालक मैदानी 2.71 2.79
चालक पर्वतीय 3.75 3.85
परिचालक पर्वतीय 3.19 3.27
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।