Connect with us
Uttarakhand roadways nonstop volvo bus fare reduce delhi route change news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand roadways delhi volvo bus)

UTTARAKHAND NEWS

Good news: उत्तराखण्ड रोडवेज ने घटाया वाल्वो बस का किराया दिल्ली का रूट भी बदला

Uttarakhand roadways delhi volvo bus: दिल्ली रूट की नॉनस्टॉप वॉल्वो सेवा का किराया ₹200 तक हुआ, रूट भी बदला..

Uttarakhand roadways nonstop volvo bus fare reduce delhi route change news today: उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से एक राहत की खबर समस्त बस यात्रियों के लिए सामने आ रही है कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने रोडवेज बस का किराया ₹200 कम कर दिया है। किराया कम होने से न केवल लोगों को यात्रा करने में आसानी होने वाली है बल्कि उनके जेब का भार भी अब हल्का होने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली पहुंचने का वक्त भी कम होने वाला है क्योंकि रूट को घटा दिया गया है। इस नई योजना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को तो फायदा मिलेगा ही लेकिन रोडवेज को भी राहत मिलने वाली है।

यह भी पढ़े :नोएडा एयरपोर्ट से उत्तराखंड के लिए चलेगी रोडवेज बस क‌ई शहरों के लिए शुरू होगा संचालन

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून स्थित आईएसबीटी से दिल्ली के लिए रोजाना 24 नॉनस्टॉप वॉल्वो बस चलती है, जो रुड़की मुजफ्फरनगर मेरठ होकर दिल्ली पहुंचती है। दरअसल इस रूट से दिल्ली का किराया 954 है जिसकी दूरी करीब 250 किलोमीटर है। लेकिन अब रोडवेज योजना के अनुसार वाल्वो बस सहारनपुर शामली से होकर दिल्ली पहुंचने वाली है ,जिसका किराया 751 रुपए हो जाएगा और दूरी मात्र 235 किलोमीटर रह जाएगी। बताते चले रोडवेज आर्थिक संकट से जूझ रहा है इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली जैसे मुख्य रूट पर अक्सर यात्री कम मिलते हैं जबकि प्राइवेट बसें भर भरकर जाती रहती है। वहीं दूसरी ओर रोडवेज ग्रामीण डिपो के एजीएम प्रतीक जैन ने बताया कि अभी नॉनस्टॉप वॉल्वो 4:30 घंटे में दिल्ली पहुंचती है जो नए रूट से सवा 4 घंटे में पहुंचेगी। रोडवेज महाप्रबंधक पवन मेहरा ने बताया कि दिल्ली की नॉन स्टॉप वॉल्वो बस का रूट बदलने जा रहा है जिसको सहारनपुर शामली होकर दिल्ली भेजा जाएगा इसका किराया कम होने से यात्री अधिक बढ़ेंगे।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!