Connect with us
Uttarakhand news: Ronika Rana NSD National School of drama Selection from rudraprayag
Image : social media ( Ronika Rana NSD Selection)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: रुद्रप्रयाग की रोनिका राणा का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा(NSD) दिल्ली में चयन…

Ronika Rana NSD Selection  :  रुद्रप्रयाग की रोनिका राणा का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में चयन..

Ronika Rana NSD Selection    : देवभूमि उत्तराखंड के होनहार युवा सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा लोक संस्कृति और खेलकूद के क्षेत्र में भी अपनी सफलता का प्रथम लहरा रहे हैं। ऐसी ही एक हुनरमंद बेटी है रोनिका राणा जो कि गढ़वाल विश्वविद्यालय के लोक कला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र की छात्रा हैं जिनका चयन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) दिल्ली में हुआ है। मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रतूड़ा की रहने वाली रोनिका ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था। उनके चयन से विश्वविद्यालय के साथ ही परिजनों में भी में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़े : बधाई : रुद्रप्रयाग के अतुल का IIT मद्रास में हुआ चयन बढ़ाया परिजनों का मान…

40 नाटकों में निभाई अहम भूमिकाएं

विभाग के शिक्षक और संगीतकार डॉ. संजय पांडे ने बताया कि रोनिका ने पिछले दो वर्षों में करीब 40 नाटकों में अभिनय कर रंगमंच की बारीकियों को सीखा। विभाग में आयोजित नाटकों में मिले किरदारों को रोनिका ने कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ निभाया। लोक कलाओं के प्रति उनका रुझान पहले से ही था, जिस कारण उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली में प्रवेश की तैयारी की और सफलता प्राप्त की।

शिक्षकों और रंगकर्मियों ने दी बधाई

डॉ. पांडे ने बताया कि NSD में पूरे देश से करीब 30 छात्रों का चयन होता है, जिसमें रोनिका का चयन होना गढ़वाल विश्वविद्यालय और रुद्रप्रयाग के लिए गर्व की बात है। उनकी इस सफलता पर रंगकर्मियों, छात्रों और शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!