Connect with us
Roorkee haridwar minor teens boy murder case news today mystery solved police latest update
Image : social media ( Roorkee minor Murder Case)

UTTARAKHAND NEWS

Roorkee news: नाबालिग प्रेमिका ने दोस्त के साथ मिलकर खत्म कर दी 17 वर्षीय किशोर की जिंदगी

Roorkee minor Murder Case: नाबालिक प्रेमिका ने दोस्त संग रची अपने प्रेमी की ह्त्या की साजिश, आरोपियों ने 17 वर्षीय किशोर की ह्त्या कर धकेला गंगनहर मे, क्षेत्र में फैली सनसनी…

Roorkee haridwar minor teens boy murder case news today mystery solved police latest update: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक 17 वर्षीय नाबालिक किशोर की हत्या उसकी ही प्रेमिका ने अपने दोस्त से करवाई जिसके चलते आरोपियों ने किशोर की पहले गला दबाकर ह्त्या की उसके बाद गंगनहर मे किशोर के शव को धकेल दिया। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए नाबालिक प्रेमिका और उसके दोस्त को हिरासत में लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े :Pithoragarh News: प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर दो युवतियों की ह्त्या, क्षेत्र में मचा हड़कंप……

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के निवासी एक व्यक्ति ने बीते 13 अगस्त को अपने 17 वर्षीय बेटे के लापता होने के संबंध में पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा 10 अगस्त की रात को करीब 8:00 बजे घर से बाइक लेकर निकला था जो 3 दिन गुजर जाने के बाद भी वापस घर नहीं लौटा । इतना ही नहीं बल्कि उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था जिसके कारण उसके परिजन बेहद चिंतित थे। किशोर के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश करनी शुरू की तो पता चला कि किशोर का प्रेम प्रसंग रुड़की की किशोरी के साथ चल रहा था और किशोरी उससे शादी करना चाहती थी लेकिन किशोर के परिजनों ने दोनों की उम्र कम होने की वजह से इस रिश्ते से मना कर दिया था। जांच में पता चला कि नाबालिक लड़की का संपर्क एक अन्य व्यक्ति राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर नाम के युवक से भी था जिस वजह से पुलिस को उन पर शक होने लगा।

नाबालिक किशोरी से दूरी बनाने लगा था मृतक किशोर

पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि नाबालिक का प्रेमी किशोर पिछले कुछ समय से शादी की बात को लेकर किशोरी से दूरी बनाने लगा था लेकिन वह किशोरी के साथ दोस्ती के दौरान कई बार संबंध भी बना चुका था। इसी बीच किशोरी की दोस्ती उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से हुई । तभी जब राजा को युवती के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने लड़की के प्रेमी को फोन कर किशोरी से दूर रहने की चेतावनी दी मगर लड़की ने बताया कि उसका प्रेमी उससे संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है जिस पर राजा शर्मा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के प्रेमी को मौत के घाट उतारने का षड्यंत्र रचा।

गला दबाकर की ह्त्या फिर गंग नहर मे फेंका शव

साजिश के मुताबिक बीते 10 अगस्त को लड़की ने अपने प्रेमी को फोन कर उसे अपने मौसी के घर मोदीनगर छोड़ने को कहा जिस पर लड़का अपनी बाइक पर किशोरी को बैठाकर मोदीनगर गाजियाबाद ले गया जहां पहले से ही राजा शर्मा अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी पर मिला जिसमें उन्होंने बताया कि वह लड़की के मौसी का पड़ोसी है। इसके बाद राजा अपने दोस्तों के साथ लड़के (मृतक) को अपने साथ मेरठ के पास छोटा हरिद्वार के नजदीक नहर पटरी पर ले गए जहां पर रात के करीब 1:00 बजे राजा शर्मा और उसके साथियों ने लड़की के प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी जिसकी लाश को उन्होंने गंग नहर में फेंक दिया और खुद किशोर की बाइक लेकर फरार हो गए।

मुख्य आरोपी की तलाश जारी

हत्या को अंजाम देने के बाद राजा शर्मा मोदीनगर स्थित अपने घर से फरार चल रहा था जो मुंबई में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन ने टीम गठित करते हुए किशोरी से सख्ताई से पूछताछ की जिस पर उसने सारे राज उगलते हुए पूरा घटनाक्रम बता दिया वहीं बीते 15 अगस्त के दिन किशोरी के निशानदेही पर राजा के साथी मोहसिन को गिरफ्तार किया गया वही लड़के के शव को देहरा झाला थाना धौलाना हापुड़ उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी की जांच पड़ताल अभी भी जारी है। बताते चले राजा और मोहसिन दो बालिक है जबकि तीसरा आरोपी नाबालिक है जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!