Roorkee married woman news: पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अडी विवाहिता, इंस्टाग्राम पर हुई थी युवक से दोस्ती….
Roorkee married woman meet young man on Instagram, left her husband for lover haridwar uttarakhand news today: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर एक विवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड गई। हालांकि परिजनों और ग्रामीणों के समझाने बुझाने पर विवाहिता को वापिस घर भेजा गया। ये घटना आसपास के लोगों में बेहद चर्चा का विषय बनी हुई है जिसके बाद से लोग तरह-तरह की बातें करने लगे हैं।
यह भी पढ़े :हरिद्वार में सनकी आशिक गला रेतकर ले ली अपनी प्रेमिका की जिंदगी haridwar lover case today
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रूड़की के मीठी बेरी के पास एक गांव की निवासी युवती की दोस्ती करीब 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर भीक्कमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव के निवासी एक युवक के साथ हुई। इस दौरान दोस्ती होने पर दोनों इंस्टाग्राम पर बातचीत करने के साथ-साथ आपस में मिलने लगे। जिसके बाद दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा। तभी इस बीच युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर उसकी शादी करा दी। हालांकि शादी होने के बावजूद भी विवाहिता अपने प्रेमी से मिलती रही। इतना ही नहीं बल्कि विवाहिता तीन दिन पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के पास उसके घर भाग गई और उसके साथ ही रहने की जिद पर अड गई। जिसके बाद प्रेमी के परिजनो ने विवाहिता को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नही मानी।
ससुराल व मायके के लोग पहुँचे प्रेमी के घर
मामले की जानकारी मिलते ही विवाहिता के ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के लोग भिक्कमपुर उसके प्रेमी के घर पहुँचे। जहां पर परिजनों और अन्य ग्रामीणों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह फिर भी प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अडी रही। हालांकि अंत में परिजनों और रिश्तेदारों ने विवाहिता को किसी तरह जैसे तैसे समझा बुझाकर मनाया। जिसके बाद उसे उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।