Connect with us
Uttarakhand news: Rudra Pratap Singh of Rudrapur become CBSE 10th state topper with 99.8%
Image : social media ( Rudra Pratap Singh CBSE Topper)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: रुद्रपुर के रुद्र प्रताप सिंह बने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा के उत्तराखंड टॉपर, हासिल किए 99.8%

Rudra Pratap Singh CBSE Topper  : हाई स्कूल स्टेट टॉपर रुद्रपुर के रुद्र प्रताप सिंह ने 499/500 अंक लाकर हासिल किया उत्तराखंड में प्रथम स्थान

Rudra Pratap Singh CBSE 10th Topper Uttarakhand : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर निवासी ठाकुर रुद्र प्रताप सिंह ने सीबीएसई की हाई स्कूल परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल कर राज्य भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बिना कोचिंग के घर पर अध्ययन कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। रुद्र प्रताप सिंह कस्तूरी पार्टी क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पिता पीयूष कुमार एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि माता दीप्ति चौहान घर पर बच्चों को कोचिंग देती हैं। रुद्र का सपना आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग करना है।

यह भी पढ़े :रुद्रपुर की कृतिका बनी CBSE बोर्ड परीक्षा में उत्तराखंड की तृतीय टॉपर, हासिल किए 99.4% अंक

बता दें शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ रुद्र का नाम विभिन्न राष्ट्रीय मंचों पर भी चमक चुका है। उन्होंने ‘सशक्त विकास’ विषय पर प्रस्तुति देकर भारत सरकार के युवा मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड प्रतिनिधि के रूप में चयन प्राप्त किया था। वे 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच भी कर चुके हैं। इसके अलावा वे इसरो के युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम में भी शामिल रह चुके हैं। रुद्र प्रताप सिंह ने कहा,”मैंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। केवल एक नियमित टाइम टेबल बनाकर आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई की। यह सफलता मेरे माता-पिता और शिक्षकों की प्रेरणा का परिणाम है।” प्रदेश भर से रुद्र को शुभकामनाएं और बधाइयाँ मिल रही हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!