Connect with us
Cloudburst in Rudraprayag basukedar women died 10 missing heavy rain disaster news today
Image : social media ( Basukedar Rudraprayag cloudburst today)

UTTARAKHAND NEWS

Rudraprayag cloudburst today: रूद्रप्रयाग बसुकेदार में बादल फटा, महिला की गई जिंदगी 10 लापता

Basukedar Rudraprayag cloudburst today: रूद्रप्रयाग के बसुकेदार मे बादल फटने से भारी तबाही, एक महिला की गई जिंदगी, कई मकान क्षतिग्रस्त

Cloudburst in Rudraprayag basukedar women died 10 missing heavy rain disaster news today:उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के कारण बादल फटने से कई घरों को नुकसान हुआ है जबकि कई लोगों के लापता होने की खबरें भी सामने आ रही है।घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों पर युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।बताते चले प्रदेश में आज भी बारिश कहर बनकर टूट रही है जिससे खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand cloudburst today: उत्तराखंड के 3 जिलों में बादल फटा, रूद्रप्रयाग चमोली टिहरी में तबाही

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार के अंतर्गत बड़ेथ डूंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है। वहीं स्यूर इलाके में मकान क्षतिग्रस्त होने एवं वाहन मलवे में दबे होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है।आपको जानकारी देते चले बडेथ बगडधार गांव और तालजामनी गांव के दोनो और गधेरे में पानी और मलवा आ गया है। जबकि किमाडा में खेती की भूमि एवं सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से भारी नुकसान हुआ है।अरखुण्ड में मछली तालाब एवं मुर्गी फार्म तक बह गए है।छेनागाड़ डुगर गांव में कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना मिली है जबकि जौला बड़ेथ में कुछ लोगों के गुमशुदा होने की सूचना है । जखोली विकासखंड के सीमांत गांव छेनागाड में बादल फटने से बड़ा नुकसान होने की सूचना है।

कई लोग लापता 

बताया जा रहा है कि 10 लोग लापता है।जिनमे 4 नेपाली मूल व 6 लोकल बताएं जा रहे है। वहीं विकासखंड जखोली मुख्यालय में मकान टूट जाने से एक महिला की दबकर मौत हो गई है। मृतका की पहचान सरिता देवी (45) पत्नी जसपाल के रूप में हुई है वे ललूडी टेंडवाल की मूलनिवासी बताई जा रही है। जखोली के मायली बाजार में देर रात भारी बारिश के चलते मलवे की चपेट में आया एक पिकअप वाहन भी गहरी खाई में गिर चुका है।जबकि छेनागाड बाजार के सते सिंह नेगी निवासी भैवर गांव, हाल निवास-छेनागाढ़, कुलदीप सिंह नेगी, वनश्रमिक, निवासी छेनागाढ़, नीरज (दुकानदार) ,राज बुगाना ग्राम-डांगी, अज्ञात 04 श्रमिक लापता है ।

तालजामण- कुछ भवनों में दरारें पड़ने धंसने की सूचना

० स्यूंर- भवनों के क्षतिग्रस्त / वाहन बहने की सूचना है।

० किमाणा-कृषि भूमि क्षतिग्रस्त तथा सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

०अरखुण्ड में मछली तालाब व मुर्गी फार्म बहने की सूचना है।

०छेनागाड-डूंगर गांव- कुछ व्यक्तियों के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है।

०जौला बड़ेथ-कुछ व्यक्तियों के लापता होने की सूचना प्राप्त

जिलाधिकारी प्रतीक जैन लगातर आपदा कंट्रोल रूम के संपर्क में

रुद्रप्रयाग जिले के जिलाधिकारी प्रदीप जैन आपदा कंट्रोल रूम से लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं जिसके चलते आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की जा रही है।वहीं जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी जिला स्तरीय अधिकारी जिला आपदा कंट्रोल रूम में परस्पर समन्वय के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं।वही प्रभावित क्षेत्रों में NH, PWD, PMGSY के अलग-अलग टीम में रास्ते खोलने में जुटी हुई है।जबकि एसडीआरएफ की टीम लोगों का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है वहीं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!