Rudraprayag kedarghati cloudburst today : केदारघाटी में बादल फटने से दिखा तबाही का मंजर, कई घर व वाहन मलबे मे दबे
Rudraprayag kedarghati cloudburst latest news today cloud burst : उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन मौसम लगातार करवट ले रहा है जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है जबकि कई इलाकों में भारी बारिश के चलते लोगों का जनजीवन भी अस्त व्यस्त होने लगा है। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश ने अपना कहर दिखाया है जिसके चलते केदार घाटी में बादल फटने से कई घर व वाहन मलबे की चपेट में आकर दब गए हैं। घटना के दौरान लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार की रात मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला जिसके चलते अगस्तयमुनि के रूमसी गांव के ऊपर बादल फटने से तबाही का मंजर देखने मिला वहीं बेडुबगड क्षेत्र को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं बल्कि बादल फटने के कारण लोगों के घरों के भीतर मलवा तक घुस गया वही आधा दर्जन से अधिक वाहन मलबे की चपेट मे आ गए । ग्रामीणों का कहना है कि आज शनिवार की सुबह 8:00 बजे तक कोई भी रेस्क्यू की टीम मौके पर नहीं पहुंची जिससे उनमे भारी आक्रोश बना हुआ है हालांकि जानहानि की कोई सूचना नही है लेकिन कई परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की शरण लेनी पड़ी है। वहीं प्रशासन का कहना है कि अब उन्होंने नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है जिसके संबंध में रिपोर्ट मांगी जा रही है।
केदारनाथ यात्रा प्रभावित गौरीकुंड के पास दरकी पहाड़ी
बताते चले तेज बारिश का असर केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भी देखने को मिला है जिससे गौरीकुंड के पास देर रात पहाड़ी दरकने से बड़े-बड़े बोल्डर पैदल मार्ग पर आ गिरे जिससे केदारनाथ की ओर जाने वाले रास्ते को नुकसान पहुंचा है वहीं पुलिस प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है। इसके साथ ही मलवा हटाने का कार्य जारी है।