Connect with us
Uttarakhand news: Rudraprayag Govinda niece took seven vows in Triyuginarayan temple, wedding
Image : social media ( Govinda niece wedding Triyuginarayan)

UTTARAKHAND NEWS

रुद्रप्रयाग : त्रियुगीनारायण मंदिर में गोविंदा की भांजी ने लिए सात फेरे, बंधी वैवाहिक जीवन में

Govinda niece wedding Triyuginarayan गोविंदा की भांजी व रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 की एक्स कंटेस्टेंट आरती सिंह ने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ त्रियुगीनारायण मंदिर मे लिए फेरे, दोबारा की शादी…

Govinda niece wedding Triyuginarayan: बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर गोविंदा की भांजी व बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट रही आरती सिंह ने बीते 25 अप्रैल के दिन अपनी और अपने पति दीपक चौहान की शादी की सालगिरह पर उत्तराखंड के शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा सात फेरे लिए हैं जिसकी वीडियो आरती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन के साथ सांझा की है। बता दें रुद्रप्रयाग जिले में स्थित त्रियुगीनारायण पृथ्वी का वह सबसे पवित्र स्थान माना जाता है जहां पर भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था तथा इस विवाह में भगवान विष्णु भी शामिल हुए थे। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण वहां जल रही एक अखंड अग्नि को माना जाता है जो शिव शक्ति के मिलन के लिए जलाई गई थी।

यह भी पढ़े :इस टीवी अभिनेत्री ने उत्‍तराखंड के त्रियुगीनारायण मंदिर में रचाई शादी, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

बता दें एक्ट्रेस आरती सिंह की शादी पिछले साल बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ धूमधाम से हुई थी जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई सारे लोग नजर आए थे। वही इस बीच शादी की पहली सालगिरह दीपक और आरती के लिए बेहद खास रही क्योंकि उन्होंने उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिर त्रियुगीनारायण में दोबारा फेरे लेते हुए भगवान शिव व देवी पार्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया है। बताते चलें आरती ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि त्रियुगीनारायण मंदिर उत्तराखंड का वह स्थान है जहां पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था आज भी वहां पर पवित्र अग्नि अनंत काल से जल रही है और उनके पति दीपक का सपना था कि वह वही विवाह करें तथा भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करें इसलिए उन्होंने अपनी पहली एनिवर्सरी पर फिर से वही कपड़े पहनकर फेरे लिए जो उन्होंने अपनी शादी के दौरान फेरों में पहने थे। आरती सिंह ने लिखा कि उनके लिए यह दिव्य अनुभव था जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगी ।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!