Kavita Chauhan Rudraprayag missing : रुद्रप्रयाग की कविता चौहान लापता, ढूंढने में करें सहयोग...
Rudraprayag missing women kavita Chauhan latest news today :उत्तराखंड में महिलाओं बेटियों के लापता होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसके चलते आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से महिलाओ व बेटियों के लापता होने की खबरें सामने आ रही है जिसके कारण उनके परिजन चिंतित होकर सोशल मीडिया पर उन्हें ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रहा है जहां पर एक 22 वर्षीय शादीशुदा महिला बिना बताए घर से लापता हुई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के फलाटी चाका गांव की निवासी 22 वर्षीय कविता चौहान पत्नी मनोज चौहान बीते 13 जुलाई को सुबह 6:30 अपने मायके जखोली के मेहर गांव से पिता प्रेम सिंह से ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकली थी जिसे टैक्सी चालक जितेंद्र सिंह ने सुबह 8:00 बजे तिलवाड़ा बाजार में उतारा था लेकिन उसके बाद से महिला अपने ससुराल नहीं पहुंची। वहीं एक हफ्ता गुजर जाने के बाद भी महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। महिला के लापता होने के बाद से उसके परिजन काफी चिंतित है जिन्होंने अंत में थक हारकर अपने नजदीकी थाने में कविता की गुमशुदगी दर्ज कराई और अब सोशल मीडिया पर भी उसे ढूंढने की गुहार लगाई जा रही है।
इन नम्बरो पर करें सम्पर्क
यदि किसी को भी महिला के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो वो 9368039359,9897705158 इन नंबरों पर संपर्क व रुद्रप्रयाग थाने मे सूचित कर सकते है। जानकारी को अधिक से अधिक सांझा करें ताकि महिला का पता जल्द से लग सके ।