SSC Stenographer Result 2023: सतपाल ने हासिल किया मुकाम, उत्तीर्ण की एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा, आयकर विभाग में हुआ चयन….
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। फिर चाहे वो खेल का मैदान हों, नृत्य का रंगमंच हो या फिर शिक्षा के क्षेत्र की कोई प्रतियोगी परीक्षा, राज्य के होनहार युवाओं ने अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर कामयाबी का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन एसएससी स्टेनोग्राफर के पद पर हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से देहरादून जिले के कालसी विकासखण्ड के खतार गांव निवासी सतपाल सिंह चौहान की, जो एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा उत्तीर्ण कर आयकर विभाग में चयनित हुए हैं। सतपाल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(SSC Stenographer Result 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बिना किसी कोचिंग के पौड़ी गढ़वाल के आशीष बने पटवारी परिजनों में खुशी की लहर
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में सतपाल ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज कालसी से प्राप्त करने के उपरांत श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है। उनके पिता का पूर्व में निधन हो चुका है तथा उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं। तैयारी के दौरान सतपाल ने देहरादून से कोचिंग भी की है। परिवार की इन विषम परिस्थितियों से जूझते हुए यह मुकाम हासिल करने वाले सतपाल ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत और लगन को दिया है।
(SSC Stenographer Result 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मोहिनी ने पुलिस में भर्ती होते ही पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड समेत उत्तीर्ण की 4 परीक्षाएं