Saurav Maithani Marriage Triyuginarayan: आगामी 5 मार्च को त्रियुगीनारायण मन्दिर मे प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठानी तृप्ता कुकरेती संग लेंगे सात फेरे….. Saurav Maithani Marriage Triyuginarayan: उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक व मैं पहाड़ी कु रैबासी, तू दिल्ली रौण वाली, वखि मेरू गौं, बिजुली सहित कई चर्चित गीतों मे अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाले सौरभ मैठाणी अब जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं जो लोक संगीत और संस्कृति से जुड़ी एक अच्छी खबर है। दरअसल सौरभ मैठाणी के संगीत और उनके योगदान को सभी ने सराहा है और अब वह अपने जीवन की इस नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। बताते चले सौरभ मैठानी त्रियुगीनारायण मंदिर में अपनी होनी वाली पत्नी तृप्ता कुकरेती के संग सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बन्ध जाएंगे। आपको जानकारी देते चलें आज कल सोशल मीडिया पर सौरभ और तृप्ता की शादी को लेकर चर्चाएं तेज है।
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक के भरदार पट्टी के क्वीलाखाल के रहने वाले प्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठानी आगामी 5 मार्च को रुद्रप्रयाग जिले के शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगी नारायण मंदिर के पौराणिक वेदी मंडप को साक्षी मानते हुए पौड़ी जिले के द्वारीखाल के बरसूडी गांव की निवासी तृप्ता कुकरेती के संग सात फेरे लेते हुए विवाह के बंधन में बंधने जा रहे है । देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में गायक सौरभ मैठाणी ने बताया कि तृप्ता राजधानी देहरादून में संगीत व नृत्य की शिक्षिका है। दरअसल सौरभ मैठाणी चैतराम मैठाणी और हेमा मैठानी के सुपुत्र है जिन्होंने अपने लोकगीतों से युवाओं समेत तमाम दर्जे के लोगों का दिल जीता है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने लोकगीत और संगीत को नया आयाम भी दिया है। सौरभ मैठानी लंबे समय से लोकगीतों की रचना कर उनका गायन कर रहे हैं जिसके तहत उनके कई गीत लोगों की जुबान पर छाए हुए हैं। बताते चले इन दिनों लोक गायक सौरभ मैठानी के विवाह की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसकी एक प्रमुख वजह शादी का कार्ड भी है जो उत्तराखंड की गढ़वाली भाषा में छपा हुआ है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। सौरभ मैठाणी ने अपनी बोली भाषा को बचाने का प्रयास लगातार अपने गीतों के माध्यम से तो किया ही है लेकिन इसके साथ ही उन्हें अपनी बोली से कितना प्रेम है इसे उन्होंने अपनी बोली भाषा में शादी के कार्ड में छपवा कर एक और बार साबित कर दिया है। इसके साथ ही सौरभ मैठाणी व तृप्ता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई दिग्गज नेताओं ने शुभकामना संदेश भेजा है जिसके तहत यह सभी नेता शादी में शामिल हो सकते हैं।