Dehradun school girl news: स्कूल से लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़, बेकरी के अंदर ले जाने का प्रयास, दो आरोपी गिरफ्तार…
Uttarakhand school girl kidnapping case bakery kargee chauk dehradun news live today: उत्तराखंड में महिलाओं बेटियों के प्रति अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिन पर अंकुश लगाना दिन प्रतिदिन बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला राजधानी देहरादून से सामने आया है, जहां पर स्कूल से लौट रही छात्राओं को युवकों द्वारा जबरन बेकरी के अंदर खींचने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगो मे भारी आक्रोश देखने को मिला वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है।
यह भी पढ़े :Dehradun Gang Rape Case: देहरादून में नाबालिक किशोरी के साथ बस में गैंगरेप…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून की निवासी दो महिलाओं ने पुलिस प्रशासन को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटियां कारगी चौक के निकट स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर के लिए लौट रही थी। तभी इस दौरान रास्ते में 5 स्टार नाम से संचालित बेकरी मे काम करने वाले 3 युवको ने बच्चियों के साथ ना सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि उनका वीडियो भी बनाया जो अक्सर ऐसी हरकते करते है। महिला ने बताया कि जब उनकी बेटी स्कूल से घर आ रही थी तो अमित , मोइनुद्दीन व महफूज ने उनका रास्ता रोका और उन्हें बेकरी के अंदर ले जाने की कोशिश करते हुए बच्चियों के साथ गंदी हरकत कर उनका हाथ पकड़ा।
दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा आरोपी फरार
हालांकि बच्चियों के शोर मचाने पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए जिसके कारण अमित और महफूज को पुलिस प्रशासन द्वारा पकड़ लिया गया जबकि तीसरा आरोपी मोइनुद्दीन घटनास्थल से मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है वहीं तीसरे आरोपी की खोजबीन की जा रही है। बरहाल पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
महिला ने बताया बच्चियों के साथ पहले भी कर चुके हैं आरोपी छेड़छाड़
वहीं दूसरी महिला ने बताया कि स्कूल से लौट रही बच्चियों के साथ आरोपी पहले भी छेड़छाड़ कर चुके हैं। हालांकि पहले उन्हें समझाया गया था मगर फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उन्होंने बीते शुक्रवार को एक बार फिर से इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने बेकरी पर खूब हंगामा करते हुए बेकरी को सीज करने की माँग की जिसके कारण काफी देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।