Chamoli school video Tharali : स्कूल के छात्रों से गाड़ी धुलवा रहे शिक्षक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल..
school Teachers wash their cars from students in tharali Chamoli video viral uttarakhand latest news today :उत्तराखंड के चमोली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर स्कूल के छात्रों से शिक्षक द्वारा अपना वाहन धुलवाया जा रहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक छात्र हाथ में पानी का पाइप लिए कार को धूल रहा है। इतना नहीं बल्कि इस पूरे प्रकरण का वीडियो एक युवक द्वारा अपने कैमरे में कैद किया गया है। वीडियो के वायरल होते ही शिक्षक पर सवाल उठने लगे है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के थराली के गोठिण्डा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूनिधार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज शनिवार की सुबह से ही काफी ट्रेंड कर रहा है। वह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र का है, जो स्कूल ड्रेस पहने हाथ में पानी का पाइप लिए शिक्षक की गाड़ी धुल रहा है। वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर तमाम प्रकार की प्रतिक्रियाएं करने लगे हैं। गाड़ी धुलने का वीडियो एक युवक द्वारा अपने कैमरे मे कैद किया गया है । वहीं जब युवक ने छात्र से सवाल किया तो छात्र ने कोई जवाब नहीं दिया, इसके बाद वीडियो में अचानक से शिक्षक भी दिखाई देता है।
परिजन बच्चों को पढ़ने के लिए भेज रहे स्कूल, शिक्षक बच्चों से धुलवा रहे गाड़ी
वीडियो में शिक्षक माफी के साथ सफाई देता हुआ नजर आ रहा है। यह गाड़ी इस शिक्षक है या अन्य शिक्षक की ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। बरहाल अभी तक इस मामले का संज्ञान उच्च अधिकारियों ने नहीं लिया है। इस घटना के बाद से एक बार फिर से उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। समस्त परिजन अपने बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें स्कूल भेजते हैं ताकि उन्हें उचित शिक्षा मिल सके और वो अपना भविष्य सँवार सके लेकिन दूसरी ओर उनसे स्कूल में शिक्षकों द्वारा अपना पर्सनल कार्य करवाया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है।