Uttarakhand School Open: बढ़ते कोरना मामलों के बीच , शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा सभी स्कूल खुलेंगे पूर्व की तरह विधिवत
उत्तराखंड में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने बुरी तरह पैर पसार लिए हैं। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने शीतकालीन तथा कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए 16 जनवरी तक शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अवकाश खत्म होने के साथ ही अब इसकी तिथि को आगे बढ़ाने के लिए फिलहाल कोई विचार नहीं किया गया है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था । लेकिन अब अब सोमवार 17 जनवरी को स्कूल अपने समय अनुसार खुलेंगे। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार उत्तराखंड के स्कूलों में अवकाश को लेकर पहले से जारी किए गए नियम ही लागू किए जाएंगे यदि भविष्य में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार के दिशा निर्देश दिए जाएंगे तो उसके अनुसार ही आगे आदेश जारी किए जाएंगे। कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो रही है इसलिए सरकार द्वारा फैसला लिया गया कि 17 जनवरी से स्कूलों को खोला जाएगा। (Uttarakhand School Open) यह भी पढ़िए:उत्तराखंड:लोहाघाट की ज्योति बिष्ट ने कराटे विश्व चैंपियनशिप दुबई में जीता पदक प्रदेश का बड़ा मान
देश-प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के चलते लगातार पाबंदियां बढ़ रही हैं जिसकी वजह से उत्तराखंड सरकार ने संक्रमण की दर को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया था हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी थी। बता दें कि विद्यालय पहले की तरह विधिवत चलेंगे जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा जारी की गई पूर्व की गाइडलाइन और दिशा निर्देशों का सभी विद्यालयों को पालन करना पड़ेगा।