Connect with us
Scoliosis patient Mansi gadarpur passed neet exam got admission MBBS medical College Haldwani success story
Image : social media ( Mansi Gadarpur Neet Exam)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड: मानसी ने 6 आपरेशन के बाद भी नहीं मानी हार MBBS में मिला दाखिला अब खुद बनेगी डॉक्टर

Mansi Gadarpur Neet Exam: मानसी के जज्बे को सलाम, 6 ऑपरेशन के बाद भी नहीं मानी हार , जिसे डॉक्टरों ने दिया नया जीवन अब वही मानसी बनेगी डॉक्टर...

Scoliosis patient Mansi gadarpur passed neet exam got admission MBBS medical College Haldwani success story: उत्तराखंड की होनहार बेटियों की जितने प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां की बेटियां आज मेडिकल के क्षेत्र में अपनी मेहनत के बलबूते पर विशेष उपलब्धियां हासिल कर रही है जो अन्य बेटियों के लिए आए दिन प्रेरणा स्रोत बन रही है। ऐसी ही कुछ कहानी है उधम सिंह नगर जिले की मानसी की जिन्हें डॉक्टरों ने नया जीवन दिया है वहीं अब मानसी खुद डॉक्टर बनने की राह पर है। स्कोलियोसिस नामक बीमारी से जूझने के बाद भी मानसी ने कभी किताबों से नाता नहीं तोड़ा। इतना ही नही बल्कि छह बार ऑपरेशन झेलने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और आज अपनी मेहनत की बदौलत मानसी ने सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला पाया है।

यह भी पढ़े :बधाई: चम्पावत के रवीश भट्ट बने CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट UPSC परीक्षा में हासिल की 101वीं रैंक

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर की निवासी मानसी बचपन से ही स्कोलियोसिस नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है जिसमें हड्डियां असामान्य रूप से बढ़ने लगती है वही जब मानसी आठवीं कक्षा में थी तो उनकी रीढ एस आकार में मुड गई हालात इतने गंभीर हो गए थे कि उन्हें बार-बार दिल्ली के एम्स जाना पड़ा जहां पर वर्ष 2017 से 2023 तक उनकी 6 बड़ी सर्जरी हुई। इतना ही नहीं बल्कि अब मानसी की रीड चार रॉड के सहारे खड़ी है लेकिन दर्द और बीमारी के बावजूद भी मानसी ने कभी पढ़ाई नहीं छोड़ी । जब मानसी को बैठने में दिक्कत हुई तो वह खड़े होकर दिन रात 8 से 10 घंटे अध्ययन किया करती थी। जिसके तहत मानसी ने अपने पहले ही प्रयास में एमबीबीएस में सफलता हासिल की और गुरुवार को मानसी ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया है। मानसी के पिता चंद्रेश पाल जीआईसी गदरपुर में अंग्रेजी के शिक्षक हैं जबकि मानसी की माता कुमुद कुमारी गृहणी है।

परिवार ने दिया मानसी को हौंसला

मानसी का कहना है कि उनके परिवार ने उनका हर कदम पर हौसला अफजाई किया जिसके तहत वर्ष 2023 में मानसी ने सेंट मेरी स्कूल गदरपुर से 97 फीसदी अंक लाकर उधम सिंह नगर जिले में टॉप भी किया था। मानसी रोजाना पढ़ाई करती है वही डॉक्टर बनकर वह जीवन भर मरीज और समाज की सेवा में समर्पित होना चाहती हैं।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!