Connect with us
Uttarakhand news: Shuttle service started Jageshwar Dham almora.
Image : सांकेतिक फोटो ( Jageshwar dham shuttle service)

UTTARAKHAND NEWS

Good news: जागेश्वर धाम के लिए शुरू हुई शटल सेवा अब श्रृद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी

Jageshwar dham shuttle service: जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं को नहीं गुजरना पड़ेगा जाम की स्थिति से, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शटल सेवा की गई शुरू...

Jageshwar dham Almora Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं जिन्हें जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता है। खासकर पर्यटन सीजन में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है जिसके कारण जागेश्वर धाम पहुंचने वाले भक्तों को जाम का सामना कई बार करना पड़ता है। जाम की परेशानी से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बीते एक जून से शटल सेवा शुरू कर दी है जिसका लाभ समस्त श्रद्धालु उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े :Video: जागेश्वर धाम में बड़ा चमत्कार, खुदाई के दौरान अचानक जमीन के भीतर मिले दो शिवलिंग

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जागेश्वर धाम में भगवान के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को अब किसी झंझट या जाम की स्थिति का सामना नहीं करना होगा क्योंकि प्रशासन ने बीते रविवार को आरतोला से जागेश्वर धाम के लिए शटल सेवा शुरू कर दी है जिसके कारण स्थानीय लोगों समेत समस्त पर्यटकों को भी जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार से पार्किंग ठेकेदार के माध्यम से चलाने का फैसला लिया है इसके साथ ही सोमवार को पार्किंग संचालन के लिए जिला अधिकारी विभिन्न विभागों के अधिकारियों समेत ठेकेदारों के साथ बैठक करेंगे। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को जागेश्वर धाम में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे इस दौरान बहुत से श्रद्धालुओं ने आरतोला के पास सड़क किनारे अपने वाहनों को पार्क कर दिया जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने कहा कि पार्किंग का शुल्क न देना पड़े इसलिए लोगों ने अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क कर दिया था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!