उत्तराखंड :आशीष जोशी बने डिप्टी कलेक्टर पीसीएस परीक्षा में हासिल की पहली रैंक….
Ashish Joshi PCS Topper : सितारगंज के आशीष जोशी ने फैशन की दुनिया से जनसेवा की ओर किया रुख, लगातार चौथी बार पाई सफलता, PCS में टॉप कर बने डिप्टी कलेक्टर….
Ashish Joshi PCS Topper: उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके साथ ही प्रदेश के युवा अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बलबूते पर पीसीएस जैसी कठिन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ा रहे है। जिनकी काबिलियत पर पूरे प्रदेश को गर्व होता है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे होनहार युवा अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में सफलता हासिल की हो आज हम आपको उधम सिंह नगर जिले के आशीष जोशी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने पीसीएस 2021 परीक्षा में टॉप कर डिप्टी कलेक्टर का मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई : चंपावत की अंजलि चंद ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा बनी उप शिक्षा अधिकारी..
बता दें उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज निवासी आशीष जोशी ने पीसीएस 2021 में टॉप किया है। पीसीएस परीक्षा में टॉप करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल काम नहीं था क्योंकि यह उनकी लगातार चौथी सफलता है। इतना ही नहीं बल्कि इससे पहले वह यूपी उत्तराखंड की लोअर पीसीएस और उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती पास कर चुके हैं। दरअसल आशीष जोशी की शुरुआती पढ़ाई सितारगंज से ही हुई है। इसके पश्चात उन्होंने मुंबई से फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया और 4 साल तक फैशन की दुनिया में अपना जलवा दिखाया लेकिन इसके बाद उन्हें जनसेवा का भाव वापस अपने प्रदेश खींच लाया।आशीष जोशी वर्तमान में चमोली जिले के जोशीमठ मे नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत है। इतना ही नहीं बल्कि आशीष जोशी के पिता केसी जोशी बिजली विभाग में जेई के पद से सेवानिवृत्त हैं जबकि उनकी मां पुष्पा जोशी गृहिणी हैं। आशीष की चार बहने हैं जिनमें से सबसे बड़ी बहन गृहिणी है जबकि एक बहन असिसटेंट प्रोफेसर, एक ग्राम विकास अधिकारी, एक सेना में मेजर हैं और आशीष की पत्नी डॉक्टर हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल के आशीष गुसाईं नायब तहसीलदार के लिए चयनित हासिल की छठी रैंक
मीडिया से बातचीत में आशीष ने बताया कि उनकी बहन सिविल सेवा की तैयारी करती थी जो उन्हें लगातार मोटिवेट करती थी लिहाजा पीसीएस 2016 की प्री परीक्षा उत्तीर्ण कर उनका हौसला और अधिक बढ़ गया और वह पीसीएस की तैयारी में जुट गए। इस वर्ष पहले लोअर पीसीएस में उन्होंने 12वीं रैंक हासिल कर नायब तहसीलदार का पदभार ग्रहण किया और अब पीसीएस में टॉप करके वह डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं। तैयारी करने वाले युवाओं को आशीष जोशी ने संदेश दिया है कि सबसे पहले उत्तराखंड प्रदेश के सामान्य ज्ञान को पढ़ें क्योंकि राज्य की हर भर्ती की प्री परीक्षा में 30 से 50 फीसदी प्रश्न राज्य से जुड़े होते हैं। मुख्य परीक्षा में राज्य से जुड़े विषयों पर ज्यादा लिखना होता है इसके बाद जनरल स्टडी के लिए सबसे पहले उस विषय को चुने जिसमें कभी आपकी रुचि रही हो इससे तैयारी करने में आसानी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अधिशासी अधिकारी, कर निरीक्षक भर्ती का रिजल्ट घोषित, वैभव कांडपाल बने टापर