Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news:Anjali Chand of Champawat passed the PCS exam result and became Deputy Education Officer

उत्तराखण्ड

चम्पावत

बधाई : चंपावत की अंजलि चंद ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा बनी उप शिक्षा अधिकारी..

Anjali chand PCS Result : टनकपुर की अंजलि ने उत्तीर्ण की पीसीएस परीक्षा, हासिल किया उप शिक्षा अधिकारी का पद, बढ़ाया परिजनों का मान….

Anjali chand PCS Result उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। बात चाहें शिक्षा जगत की हो या फिर खेल जगत की यहाँ कि प्रतिभावान बेटियां सफलता के नए-नए मुकाम हासिल कर उच्च पदों पर आसीन हो रही है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में अपनी मेहनत व समर्पण के दम पर पहचान बनाई हो। आज हम आपको चंपावत जिले की अंजलि चन्द से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर उप शिक्षा अधिकारी का पद हासिल किया है।

यह भी पढ़िए:बधाई : गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा वैशाली भट्ट को मिला यंग साइंटिस्ट अवार्ड…

बता दें चंपावत जिले के टनकपुर की निवासी अंजलि चंद ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर उप शिक्षा अधिकारी के पद पर चयन पाया है। अंजलि ने दसवीं तक की शिक्षा अपने गृह चंपावत व इंटरमीडिएट की परीक्षा उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से उत्तीर्ण की है। तत्पश्चात अंजलि ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी ऑनर्स मैथ और एमएससी अप्लाइड साइंस से उत्तीर्ण की है। प्रकाश चंद व दीप चंद की पुत्री अंजली चंद ने अपनी पूरी तैयारी टनकपुर तहसील के जियें पहाड़ सिटिजन लाइब्रेरी से करी। अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय पिता प्रकाश चंद माता दीपा चंद, चाचा धर्मेंद्र चंद, बसंत राज चंद व पीसीएस 2016 के टॉपर हिमांशु कफल्टीया को दिया है। अंजलि का मानना है कि बड़े शहरों की ओर रुख करने के बजाय परीक्षार्थियों को उत्तराखंड व अपने परिवार के बीच में रहकर ही तैयारी करनी चाहिए। अंजलि की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है , वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News


देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।

  • Founder/Chief Editor): Dev Negi
  • Address: Ranikhet ,Dist - Almora Uttarakhand
  • Contact: +917455099150
  • Email :[email protected]

To Top