Sitarganj News Today : मन्दिर मे पूजा करने के दौरान हादसा , 95 वर्षीया बुजुर्ग महिला की दीपक की ज्योत मे झुलसकर मौत…. Sitarganj News Today : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ पर घर के मन्दिर मे पूजा करने के दौरान एक बुजुर्ग महिला के साथ दर्दनाक हादसा घटित हो गया। जिसके चलते महिला की साड़ी दीपक की ज्योत मे आ गई वहीं महिला आग मे पूरी तरह से झुलस गई जिसके कारण महिला की जिंदगी चली गई । इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज के शक्तिफार्म नंबर 3 की निवासी 95 वर्षीय आशालता मंडल अपने घर के मंदिर में पूजा करने के लिए गई लेकिन पूजा करते समय आशालता की साडी दीपक की ज्योत की आग में सुलग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। वहीं बुजुर्ग महिला की चीख पुकार मच गई। महिला की चीख पुकार सुनते ही उनके परिजन तुरंत घर के मंदिर में पहुंचे जहां पर उन्होंने किसी तरह से आग पर काबू पाया और घायल महिला को सितारगंज अस्पताल पहुंचाया जहां पर बुजुर्ग की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया जहां पर बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मृतक महिला के परिजन सदमे में है।