Uttarakhand smart electricity meter : स्मार्ट मीटर ने पकड़ी रफ्तार, तीन गुना आया बिजली का बिल, लोगों ने दी सख्त चेतावनी..
Smart electricity meter bill issue haldwani uttarakhand: उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर को लेकर आए दिन प्रदेश मे शिकायतें सामने आती रहती है जिस पर लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर के चलते उन्हें बेवजह अधिक बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर स्मार्ट मीटर लगते ही लोगों का तीन गुना बिल आने लगा है जिससे आक्रोशित लोगों ने तिकोनिया स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय में पहुंचकर अधिशासी अभियंता का घेराव कर कहा कि वार्ड 57 और 58 में पिछले माह 900 व इस महीने 2900 रुपये बिल आया है जबकि ₹3500 बिल वाले लोगो का अब ₹9000 बिल आ रहा है जिससे उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Smart Meter: हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर लगने के बाद आया 2.62 लाख रुपए का बिल
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को हल्द्वानी शहर के वार्ड 57 और वार्ड 58 की महिलाएं पार्षद मनोज जोशी और रुक्मणी बिष्ट ऊर्जा निगम कार्यालय पहुंची जहां पर उन्होंने अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार को स्मार्ट मीटर में बढे आ रहे बिल की समस्या से रूबरू करवाते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने की बात कही वहीं उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ताओं की परेशानियों को जल्द दूर नहीं किया जाएगा तो क्षेत्र में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे। उनका कहना है कि मोबाइल में बिल और मैनुअल बिल दोनों अलग-अलग आ रहे हैं अगर यह व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी ऊर्जा निगम के अधिकारियों की होगी।
अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने लोगों को दिलाया भरोसा
अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि चेक मीटर के माध्यम से बिलों को चेक करवाया जाएगा वही फोन में मैसेज के माध्यम से आने वाले बिल और मैन्युअल बिल एक से आने पर आगे से ध्यान देने की बात कही है इसके साथ ही आगे से हर माह बिल समय से भेजने की बात कही है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।