Uttarakhand snowfall places 2025 : धनोल्टी ,चकराता समेत कई इलाकों में बिछी बर्फ की सफेद चादर, पेड़ पौधों समेत रास्ते हुए बर्फबारी से लकदक…..
Uttarakhand snowfall places 2025 : उत्तराखंड में बीते गुरुवार को मौसम के तेवर बदलते हुए नजर आए जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से ही मौसम बदला हुआ नजर आया जबकि कई इलाकों में बारिश के साथ ही बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसने उत्तराखंड की खूबसूरती पर चार चांद और लगा दिए। दरअसल राजधानी देहरादून के धनोल्टी, मसूरी , चकराता जैसे कई क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। जिसका लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक इन स्थानों पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather : उत्तराखण्ड में बदला मौसम 7 जिलों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट
Dhanaulti Snowfall 2025 बता दें बीते गुरुवार को प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली जिसके चलते राजधानी देहरादून के धनोल्टी ,चकराता, बुरांशखंडा, नागटिब्बा, सुरकंडा में जमकर बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। जबकि मसूरी में सुबह से बारिश और सात हजार फिट ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा हालांकि यहां पर बर्फ ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। वहीं बर्फ गिरने के दौरान स्थानीय लोग काफी खुश नजर आए । इतना ही नहीं बल्कि धनोल्टी क्षेत्र में लोगों की घरों की छत, वाहन, पेड़ पौधों पर बर्फ जम गई। बर्फबारी से जहां एक ओर लोगों के चेहरों पर रौनक आई वहीं इस दौरान बिजली की व्यवस्था भी चरमराती हुई दिखाई दी । बुरांशखण्ड मे सुबह के 8:30 से बिजली गायब रही जो 3:20 पर आई और इसके बाद फिर बिजली चली गई । जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
uttarakhand snowfall news 2025 बताते चलें लोखंडी, असमाड़, मोईला टॉप, बुधेर, खडंबा, देवबन, कावतालानी, जाड़ी आदि स्थित पहाड़, रास्ते, घर व मकानों पर बर्फबारी ने श्वेत श्रृंगार कर डाला । बर्फबारी से क्षेत्र के जंगलों में खड़े बांज, बुरांश और देवदार के पेड़ लकदक हो गए जो अद्भुत मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक इन स्थानों पर पहुंच रहे थे। इसके अलावा चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ धाम समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई ।
यह भी पढ़ें- Almora haldwani highway news: अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर फिर से वाहनों का संचालन रहेगा ठप