Sonal Pandey NET JRF: सोनल पांडेय ने उत्तीर्ण की नेट जेआरएफ परीक्षा, बढ़ाया परिजनों मान…. Sonal Pandey NET JRF Exam Lohaghat Champawat : उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां की बहुत सारी बेटियां GATE, NET, JRF, जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर रही है जो अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको चंपावत जिले की सोनल पांडे से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़े :बधाई: लोहाघाट की सुष्मिता जोशी ने उत्तीर्ण की UGC NET जेआरएफ परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान..
बता दें चंपावत जिले के लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा सोनल पांडे ने अर्थशास्त्र विषय से नेट जेआरएफ परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल सोनल ने 99. 99 प्रतिशत अंक स्कोर कर इस राष्ट्रीय परीक्षा में विशेष सफलता हासिल कर पूरे महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है । इतना ही नहीं बल्कि सोनल इससे पहले यू सेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी है । सोनल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनो और विशेष रूप से डॉक्टर अर्चना त्रिपाठी को दिया है। सोनल की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।