Chamoli bus driver accident: सोनप्रयाग से बद्रीनाथ जा रही बस के चालक ने 36 यात्रियों की जान डाली खतरे में, बड़ा हादसा होने से टला, शराब के नशे में चल रहा था वाहन...
sonparyag badrinath bus accident police arrested drunk driver chamoli news today: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक प्राइवेट बस का चालक करीब 36 यात्रियों की जान जोखिम में डालकर शराब के नशे में वाहन को चला रहा था वो तो गनीमत रही की सभी यात्री समय रहते बस से कूदकर बाहर निकल आए जिसके कारण उनकी जान बच गई वही शराबी बस चालक बस को खाई के मुहाने पर खड़ा करके फरार हो गया जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। बताते चले यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी बस चालकों की लापरवाही के चलते कई सारे हादसे घटित हो चुके हैं।
यह भी पढ़े :Uttarkashi rodways accident: हरिद्वार जा रही रोडवेज बस मलबे में फिसली मची चीख पुकार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के कर्णप्रयाग के कलेश्वर उमट्टा का निवासी अशोक कुमार पुत्र संत राम बीते मंगलवार को नंदा देवी एक्सप्रेस बस संख्या Uk110A0167 मे सवार करीब 36 यात्रियों को लेकर सोनप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रहा था। तभी इस दौरान हनुमान चट्टी के पास पहुंचते ही अशोक ने बस को रोका और कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी। इतना ही नहीं बल्कि अशोक ने शराब के नशे में धुत होकर बस को लड़खड़ाते हुए चलाना शुरु किया। इस दौरान बस कभी दाएं तरफ झोंका खा रही थी तो कभी बाएं तरफ जिसे देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने दबोचा आरोपी
वहीं बद्रीनाथ से लगभग 5 किलोमीटर पहले बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़कने लगी। तभी बस में बैठे यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना 112 पर पुलिस प्रशासन को दी वहीं सभी यात्री बस से बाहर निकल आए। जैसे ही इस घटना की जानकारी बस चालक को मिली तो वह तुरंत बस को खाई के मुहाने पर खड़ा कर बस को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां से उन्होंने आरोपी अशोक को हिरासत में लिया ।
मेडिकल जांच में हुई पुष्टि
बस चालक अशोक की मेडिकल जांच में शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है जिसके तहत बस को एम वी एक्ट के तहत सीज कर लिया गया है वहीं आरोपी चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने हेतु भेजा जा रहा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।