Connect with us
sonparyag to kedarnath govindghat to hemkund sahib ropeway project granted CM Dhami signed MOU
Image : सांकेतिक फोटो ( Kedarnath hemkund ropeway project)

UTTARAKHAND NEWS

Good news: केदारनाथ हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी, CM धामी ने किया MOU

Kedarnath hemkund ropeway project   : गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को मिली मंजूरी..

sonparyag to kedarnath govindghat to hemkund sahib ropeway project granted CM Dhami signed MOU   : उत्तराखंड में लगातार रोपवे कनेक्टिविटी के आयाम स्थापित करने की योजना चल रही है जिसके चलते जल्द ही अब रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग से केदारनाथ और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब रोपवे का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि सचिवालय में पर्वतमाला परियोजना के तहत केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे निर्माण के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड पर्यटन विभाग के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हो गए हैं। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में रोपवे कनेक्टिविटी स्थापित करने के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़े :Ranibagh Nainital Ropeway project: रानीबाग से नैनीताल का सफर होगा महज 1 घंटे में

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रोपवे के निर्माण में NHLML की 51% और राज्य सरकार की 49% हिस्सेदारी होगी। इतना ही नहीं बल्कि साझेदारी में 90% धनराशि पर्यटन परिवहन और गतिशीलता के क्षेत्र में खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यह समझौता प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने के लिए तथा रोजगार पर्यटन पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी ढांचे में नई संभावनाओं को मार्ग दिखाएगा। बताते चले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पर्वतमाला परियोजना के तहत सोनप्रयाग से केदारनाथ के बीच 4100 करोड़ की लागत से 12.9 किलोमीटर लंबाई का रोपवे गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब के बीच 2700 करोड़ की लागत से 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे का निर्माण किया जाएगा।

रोपवे के निर्माण से केदारनाथ और हेमकुंड जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

रोपवे के निर्माण से केदारनाथ और हेमकुंड जाने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी सुगमता होगी। जिस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समझौता एक महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। गौर हो चारधाम ऑलवेदर रोड, दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड, सितारगंज से टनकपुर मोटर मार्ग, पौंटा साहिब-देहरादून, बनबसा से कंचनपुर, भानियावाला से ऋषिकेश, काठगोदाम से लालकुंआ, हल्द्वानी बाईपास और सीमांत क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी विस्तार भी किया जा रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!