Connect with us
Uttarakhand news: Sonu Khanka of Madmanale Pithoragarh received East Meet West Award 2024 in France.

उत्तराखण्ड

बधाई: पिथौरागढ़ की सोनू खनका को फ्रांस में मिला ईस्ट मीट वेस्ट अवार्ड, बढ़ाया देश प्रदेश का मान

Sonu khanka East Meet West award:पिथौरागढ़ की सोनू खनका फ्रांस के मार्सेल में आयोजित पांच दिनी इंटरनेशनल कांफ्रेंस में ईस्ट मीट वेस्ट अवार्ड 2024 से हुई सम्मानित, बढ़ाया प्रदेश का मान 

Sonu khanka East Meet West award राज्य की होनहार बेटियां आज अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर देश-प्रदेश को गौरवान्वित होने के सुनहरे अवसर प्रदान करती रहती है। अक्सर हम आपको राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों से रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने फ्रांस में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर समूचे उत्तराखण्ड के साथ ही देश का नाम भी रोशन किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मड़मानले गांव की रहने वाली सोनू खनका की, जिन्हें फ्रांस के मार्सेल में आयोजित पांच दिनी इंटरनेशनल कांफ्रेंस में ईस्ट मीट वेस्ट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। सोनू की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के विनय किशोर का राष्ट्रीय हॉकी कोच के लिए चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान

Sonu khanka Pithoragarh आपको बता दें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही सोनू खनका ने अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा अपने गांव मड़मानले के ही स्कूल से प्राप्त की है। तदोपरांत उन्होंने लक्ष्मण सिंह महर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ से जंतु विज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल करने के साथ ही जेआरएफ और यू सेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान में वह केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) लखनऊ से डॉ. दिव्या सिंह के निर्देशन में लाइफ साइंस विषय में आस्टियोपोरेसिस एवं आर्थराइटिश के संबंध में शोध कार्य कर रही हैं। उनके पिता इंद्र खनका जहां एक अध्यापक हैं वहीं उनकी मां राधा देवी एक कुशल गृहिणी हैं। बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से दोनों की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है।

यह भी पढ़ें- बधाई: धारचूला की पूजा धामी ने उत्तीर्ण की अंपायर पैनल परीक्षा, बनी क्रिकेट की महिला अंपायर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!