Connect with us
Student shaurya Shaktifarm sitarganj electric current news today
Image : social media ( Sitarganj latest news today)

UTTARAKHAND NEWS

सितारगंज: शक्तिफार्म में करंट लगने से कक्षा 3 के छात्र की चली गई जिंदगी Sitarganj news

Sitarganj latest news today    : स्कूल से घर लौटे छात्र ने खाना खाने के बाद हाथ धोने के लिए खोला नल करंट लगने से गई जिंदगी, परिजनो मे मचा कोहराम..

Student shaurya Shaktifarm sitarganj electric current news today   : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हृदय विदारक घटना की खबर सामने आ रही है जहां पर स्कूल से लौटे कक्षा तीन के छात्र की खाना खाने के बाद हाथ धोते समय करंट लगने से जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं छात्र के परिजनों को गहरा सदमा लगा है।

यह भी पढ़े :Pauri Garhwal: पौड़ी में करंट लगने से गई युवक की जिंदगी सदमे में मां ने उठाया गलत कदम…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज शक्ति फार्म आनंद नगर गांव का निवासी 8 वर्षीय शौर्य कुमार पुत्र संजय कुमार क्षेत्र के निजी स्कूल में कक्षा 3 का छात्र था जो बीते बुधवार की दोपहर को स्कूल से लौट कर खाना खाने के बाद घर के पीछे लगे हेड पंप में हाथ धोने के लिए गया था। तभी इस दौरान नल से लगे टूल्लु पंप की करंट की चपेट में आकर शौर्य बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा जिसकी जानकारी मिलते ही उसके परिजन उसे तुरंत सितारगंज उप जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शौर्य के ताऊ पहले गए थे नल पर 

शौर्य की मौत के बाद से उसके परिजन गहरे सदमे में है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शौर्य के ताऊ जयप्रकाश ने बताया कि शौर्य के नल पर जाने से पहले वो नल पर गए थे उस दौरान नल पर करंट नहीं था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!