Connect with us
uttarakhand student union election result live counting update 2025 latest news today
सांकेतिक फोटो Uttarakhand student union election result

Highlights

Uttarakhand student union election live: उत्तराखण्ड छात्रसंघ चुनाव नतीजे घोषित

uttarakhand student union election result live counting update 2025 latest news today: उत्तराखण्ड छात्रसंघ चुनाव 2025 डिग्री कॉलेजों में मतगणना जारी, परिणाम आने लगे सामने….

uttarakhand student union election result live counting update 2025 latest news today: उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में आज 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव आयोजित किए गए हैं। जिसके तहत सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुए और छात्र-छात्राओं ने दोपहर दो बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें अधिकांश जगह मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। हालांकि इस दौरान कुमाऊं के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में बवाल भी देखने को मिला जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोंक-झोंक हुई तो एक छात्रसंघ प्रत्याशी के सर पर भी उपद्रवियों ने वार किया जिससे छात्र नेता लहुलुहान हो गया। दोपहर तीन बजे से सभी जगह छात्रसंघ चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है और अब क‌ई जगह से परिणाम भी सामने आने लगे हैं। चुनाव परिणामों की पल-पल की खबर के लिए बने रहिए हमारे साथ…

टिहरी गढ़वाल 

० बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल NSUI से सुजल नाथ ने की अध्यक्ष पद पर जीत की दर्ज सचिव आस्था
कोषाध्यक्ष शिल्वी

 

चमोली

०डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एबीवीपी की शानदार जीत , 117 वोट से एबीवीपी के लक्ष्मण सिंह बने छात्र संघ अध्यक्ष

सचिव अंकित सिंह,सहसचिव चांदनी कोषाध्यक्ष अनुराधा निर्वाचित।

राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में अध्यक्ष पद : बद्री प्रकाश ABVP प्रत्याशी ने जीत दर्ज की , बद्री प्रकाश को मिले 164 मत,वहीं हिमांशु NSUI प्रत्याशी को मिले 111 मत।
० उपाध्यक्ष पद पर विनिता ABVP प्रत्याशी हुई विजयी विनीता को मिले 165 मत तो वहीं माहेश्वरी NSUI प्रत्याशी को मिले 103 मत।
०सचिव पद पर करिश्मा ABVP प्रत्याशी हुई विजयी उन्हें मिले 163 मत व बबीता NSUI प्रत्याशी को मिले 101 मत।
०UR के लिए सीमा ABVP प्रत्याशी हुई विजयी सीमा को मिले 152 मत,रिया NSUI प्रत्याशी को मिले 113 मत।

राजकीय महाविद्यालय पोखरी में मीनाक्षी बनी छात्र संघ अध्यक्ष और किरन बनी सचिवशहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी पट्टी क्वीली के छात्र संघ चुनाव में एक ही नामांकन दाखिल होने पर अध्यक्ष पद पर कुमारी मीनाक्षी चौहान, सचिव पद पर कुमारी किरन रावत व विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पूनम नौटियाल निर्विरोध निर्वाचित चुनी गई।

देहरादून

० देहरदून के डोईवाला शहीद दुर्गामल पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में ABVP के अमित कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत की दर्ज  अमित ने NSUI के गौरव को 50 वोटों से हराया ,वहीं सचिव पद पर एबीवीपी के अमन सिंह ने जीत हासिल की है

देहरादून के एकमात्र महिला डिग्री कॉलेज ‘एमकेपी पीजी कॉलेज‘ में सभी पदों पर NSUI ने मारी बाजी अध्यक्ष पद पर NSUI उम्मीदवार विशाखा बिष्ट ने एबीवीपी की शिवानी रावत को 41 वोटों से हराया।

० डोईवाला डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की दुर्गा बनी कोषाध्यक्ष

पिथौरागढ

स्व. डॉ. आरएस टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुनस्यारी में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर ABVP के चंदन दानू ने फहराया जीत का परचम

नैनीताल

हल्द्वानी एमबीपीजी पांचवें राउंड के नतीजे जारी, एबीवीपी के अभिषेक ने मारी बाजी, अभिषेक गोस्वामी 613
कमल बोरा 558 अरशद 52, एबीवीपी के अभिषेक चल रहे आगे

हल्द्वानी एमबीपीजी चौथे राउंड के नतीजे जारी, एबीवीपी के अभिषेक ने मारी बाजी, अभिषेक गोस्वामी 501
कमल बोरा 473 अरशद 26 मत एबीवीपी के अभिषेक चल रहे आगे

हल्द्वानी एमबीपीजी तीसरे राउंड के नतीजे जारी, एबीवीपी के अभिषेक ने मारी बाजी, अभिषेक गोस्वामी 137, कमल 127, अरशद 9 पर अभी भी 30 वोट से आगे है कमल

हल्द्वानी एमबीपीजी अध्यक्ष,दूसरे राउंड में भी NSUI के कमल बोरा को 121 वोट ओर ABVP के अभिषेक गोस्वामी को मिले 107 वोट ,दूसरे राउंड के बाद कमल बोरा 40 मतो से आगे …

हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के कमल बोरा 24 वोट से आगे कमल बोरा को मिले 135 और एबीवीपी के अभिषेक गोस्वामी को 111 वोट निर्दलीय अरशद को मिले केवल 6 वोट

नैनीताल डीएसबी परिसर में काला झंडे के बैनर तले लड़े करन सती ने की जीत दर्ज, एबीवीपी के प्रत्याशी को 249 से किया पराजित

हल्द्वानी के महिला कॉलेज में भी NSUI का जलवा! अध्यक्ष पद पर भावना थापा की जीत

पीएनजीपीजी महाविद्यालय रामनगर में छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। इस बार निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा कुमार ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। कृष्णा कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 105 मतों से हराकर जीत दर्ज की।

वहीं, सचिव पद पर मनीष जोशी ने शानदार प्रदर्शन किया और 131 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। संयुक्त सचिव पद पर भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें अभिनय लटवाल ने 627 मतों से जबरदस्त जीत दर्ज की।

पौडी गढ़वाल

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में कुल छह पदों में से पांच पर एनएसयूआई ने कब्जा जमाया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने जीत हासिल की
अध्यक्ष: NSUI के अजय रावत ने 48 मतों से जीते।
उपाध्यक्ष: ABVP के राहुल सिंह 36 मतों से विजयी.
सचिव: NSUI के रमेश सिंह ने 32 मतों से लहराई पताका।
सहसचिव: NSUI की हेमा 49 मतों से विजयी।
कोषाध्यक्ष: एनएसयूआई की दीपा रावत ने 37 मतों से मारी बाजी

कोटद्वार महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर ABVP के विकास कुमार ने जीत हासिल की है। वहीं सचिव पद पर ABVP के ही अनुराग डंगवाल को विजय मिली है
अध्यक्ष: विकास कुमार निर्वाचित 666 वोट मिले
उपाध्यक्ष: आयुष चमोली (निर्विरोध निर्वाचित)
सचिव: अनुराग काण्डवाल विजयी 524 वोट मिले।
सहसचिव: रितिका राणा (निर्विरोध निर्वाचित)
कोषाध्यक्ष: भूमिका जोशी (निर्विरोध निर्वाचित)
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: अमित काला विजय 497 वोट मिले

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं जिसमें एनएसयूआई ने बाजी मारी है।
चिराग गुसांई (अध्यक्ष)
हर्षवर्धन जैन (सचिव )
मानसी डंगवाल (उपाध्यक्ष)
दीपांजल टम्टा (सहसचिव )
अखिल रावत(यूआर)

(श्रीनगर गढ़वाल) हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव
पहला राउंड
आर्यन 1083
Nsui 1009

एबीवीपी 174 से आगे

यूआर में अनमोल जयाड़ा आगे

शिवांक नौटियाल 244से आगे.

बागेश्वर

स्व० चंद्र सिंह शाही राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कपकोट में ABVP के मुकुल शाही बने छात्र संघ अध्यक्ष

बागेश्वर छात्रसंघ चुनाव संपन्न , सागर जोशी अध्यक्ष , हर्षवर्धन पांडे उपाध्यक्ष घोषित

अल्मोड़ा

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा

अध्यक्ष: NSUI के लोकेश सुप्याल विजयी । 883 वोटों के साथ दीपक लोहनी को हराया।

उपाध्यक्ष: भूपेंद्र सिंह गैड़ा (निर्विरोध निर्वाचित)

छात्रा उपाध्यक्ष: निकिता रौतेला विजयी

सचिव: विशाल बिष्ट विजयी, मिले 780 वोट

संयुक्त सचिव बने दिनेश कुमार, मिले 845 वोट

कोषाध्यक्ष: विनय कनवाल 1050 वोट हासिल कर विजयी।

सांस्कृतिक सचिव: दर्शन कुमार (निर्विरोध निर्वाचित)

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: निखिल कपकोटी विजयी

कला संकाय प्रतिनिधि: अभिषेक पाण्डेय (निर्विरोध निर्वाचित)
दृश्यकला संकाय प्रतिनिधि:- गौरव पांडे (निर्विरोध)
वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि – गोविंद प्रसाद (निर्विरोध)

उधम सिंह नगर

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर के छात्रसंघ चुनाव में NSUI के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महेंद्र सिंह बोरा, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रियांशु, कोषाध्यक्ष पद पर बलविंदर राठौर की हुई जीत NSUI के सचिव प्रत्याशी राहुल निर्विरोध निर्वाचित

नोट: ताजा परिणामों के साथ यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।‌

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in Highlights

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!