Connect with us
Mayur Dixit DM Tehri

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: DM मयूर दीक्षित को कार्यालय में दिखी ऐसी अनियमितताएं सीधे दिए वेतन रोकने के निर्देश

Mayur Dixit DM Tehri: नाराज हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, अमीन से स्पष्टीकरण मांगते हुए दिए वेतन रोकने के निर्देश….

राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास भवन स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पीएमजीएसवाई द्वितीय में कार्यरत अमीन की ओर से सही जानकारी न देने पर उन्होंने न केवल स्पष्टीकरण तलब किया बल्कि अमीन का वेतन रोकने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिए। इतना ही नहीं उन्होंने कार्यालय में गंदगी मिलने पर संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार भी लगाई और नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।
(Mayur Dixit DM Tehri)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ की जमीन पर दिल्ली के व्यक्ति ने कब्जा कर बनाया रिजॉर्ट, IAS दीपक रावत आए एक्शन में

बता दें कि बीते शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एकाएक विकास भवन स्थित कार्यालयों में पहुंचे। यहां उन्होंने सीडीओ, डीडीओ, पीएमजीएसवाई, लघु सिंचाई, अर्थ संख्या, युवा कल्याण, मत्स्य, राष्ट्रीय बचत, पंचस्थानी, ग्रामीण निर्माण, जिला कार्यक्रम, ग्राम्य विकास अभिकरण, समाज कल्याण, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सेवायोजन आदि कार्यालयों के विभिन्न कक्षों का औचक निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के फ्लेक्सी चस्पा करने, अलमारियों पर फाइलों का विवरण एवं इंचार्ज का नाम चस्पा करने, निष्प्रयोज्य सामग्री को नष्ट करने, अनावश्यक पोस्टर/पुरानी नोटिंग हटाने एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के साथ ही युवा कल्याण कार्यालय में खराब बायोमैट्रिक मशीन को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी कहा।
(Mayur Dixit DM Tehri)

यह भी पढ़ें- टिहरी गढ़वाल- डीएम मंगेश घिल्डियाल ने वीडीओ, रोजगार सहायक और जेई का वेतन रोका

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!