Uttarakhand Free coaching scheme : मेडिकल इंजीनियरिंग की कोचिंग फ्री में कर सकेंगे 12 वीं के छात्र, उत्तराखंड सरकार ने लॉच किया सुपर 100 कार्यक्रम..
Uttarakhand super 100 Free coaching scheme : उत्तराखंड सरकार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओं के हितो को ध्यान में रखते हुए मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए सुपर 100 कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसके चलते मेडिकल व इंजीनियरिंग के फील्ड में जाने के लिए समस्त छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकेंगे। बता दे इस कार्यक्रम के तहत 100 मेधावी छात्र छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी जिसकी बदौलत बच्चों का चयन प्रवेश के आधार पर किया जाएगा जिससे उनका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ेगा।
यह भी पढ़े :Uttarakhand free coaching: उत्तराखंड में मेडिकल और इंजीनियरिंग की मिलेगी मुफ्त कोचिंग
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के विद्यालय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 1 जून 2025 से शुरू हो चुका है जो 15 जुलाई तक यानी कुल 45 दिनों तक चलाया जाएगा जिसमें चयनित छात्रों को सभी सुविधा निशुल्क दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि इसमें भोजन आवास पढ़ने की सामग्री और कोचिंग के लिए टीचरों की व्यवस्था भी शामिल है। कोचिंग के दौरान उनका लगातार मूल्यांकन किया जाएगा इसके साथ ही प्रतिष्ठित संस्थानों और स्थान का भ्रमण भी कराया जाएगा। धन सिंह रावत ने बताया कि कार्यक्रम में सहयोगी संस्था अवंती फेलोज का भी सहयोग लिया जा रहा है हालांकि सफलता पाने के लिए छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करनी होगी इसके लिए उन्हें सबसे पहले सिलेबस को अच्छे से समझना होगा तथा रोजाना अभ्यास के लिए मॉक टेस्ट प्रबंधन का होना भी जरूरी रखा गया है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।