Suraj Mehra Army Leftinent: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं सूरज, बीते शनिवार को ओटीए चेन्नई से हुए पास आउट….
देश की सीमा पर तैनात रहकर मां भारती की सेवा एवं रक्षा करने के सपनों के साथ देवभूमि उत्तराखंड के युवा वाशिंदे आए दिन देश की सेनाओं में सम्मिलित होकर राज्य का गौरव बढ़ाते रहते हैं। इसके लिए उन्हें कठिन शारीरिक परीक्षा से लेकर सैन्य क्षेत्रों की कठिनतम एनडीए सीडीएस की परीक्षाओं को भी उत्तीर्ण करना होता है। मन में देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाह में राज्य के ये होनहार एवं मेहनतकश युवा अपनी लगन और दृढ़ संकल्पों के दम पर इन परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के एरोड़ गांव निवासी सूरज मेहरा की, जो बीते शनिवार को ओटीए चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड के दौरान कमीशन प्राप्त कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। इस अवसर पर मौजूद उनके परिजनों ने बेटे के कंधे पर सितारे सजाकर उसे सेना को समर्पित किया।
(Suraj Mehra Army Leftinent)
यह भी पढ़ें- Anirudh Joshi Army doctor: उत्तराखण्ड के अनिरूद्ध जोशी बने सेना में डाक्टर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के एरोड़ गांव निवासी सूरज मेहरा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बता दें कि सूरज ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बीते वर्ष सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके बाद वह चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए रवाना हो गए थे। जहां से करीब 11 माह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर बीते शनिवार को वह पास आउट हुए हैं। बताते चलें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कनोसा कान्वेंट स्कूल से प्राप्त करने वाले सूरज ने आर्मी पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल तथा केंद्रीय विद्यालय से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सूरज के पिता नर सिंह मेहरा चार कुमाऊं रेजीमेंट में नायब सूबेदार रहे हैं जबकि उनकी मां नंदी देवी एक कुशल गृहिणी हैं। सूरज की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Suraj Mehra Army Leftinent)
यह भी पढ़ें- Rakshit Rautela army lieutenant: उत्तराखण्ड के रक्षित रौतेला बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पिता चलाते हैं मेडिकल स्टोर