Betalghat surendra died delhi: बेतालघाट के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनो मे मचा कोहराम..
Surendra Singh of betalghat nainital died in delhi road Accident murder case uttarakhand latest news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ के युवक की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी चली गई। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलते ही उनमे कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है या फिर युवक पर किसी साजिश के तहत हमला किया गया है पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े :Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के झुलाघाट में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से नैनीताल जिले के बेतालघाट के घन्घरेटी के निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र कुबेर सिंह वर्तमान में पंजाब अमृतसर के निवासी थे जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। दरअसल बीते 23 सितंबर की सुबह करीब 5:00 बजे पुलिस प्रशासन को सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक सड़क पर लावारिस हालत में पड़े हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि उनका अन्य साथी गंभीर रूप से घायल था जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मृतक के परिजनों को लगा सदमा
घटना की जानकारी मिलते हैं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा है वहीं पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। बरहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई या फिर किसी ने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।