Connect with us
Uttarakhand news: Tanakpur Daurai Ajmer train time table Schedule will be continue ticket online
Image : सांकेतिक फोटो ( Tanakpur Daurai Train Schedule)

UTTARAKHAND NEWS

चंपावत: टनकपुर से दौराई – अजमेर के लिए संचालित हुई ट्रेन हुई नियमित देखिए शेड्यूल…

Tanakpur Daurai Train Schedule : चंपावत के टनकपुर दौराई टनकपुर नियमित एक्स्प्रेस को मिली हरी झण्डी, संचालन हुआ शुरू, शेड्यूल जारी...                                                        Tanakpur Daurai Ajmer train time table Schedule : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बीते रविवार को चंपावत के टनकपुर दौराई टनकपुर नियमित एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक पल बताते हुए कुमाऊं क्षेत्र के लोगों को बेहतर ट्रेन सेवाओं का लाभ मिलने की बात की। दरअसल इस ट्रेन के नियमित संचालन से यात्रियों को विशेष सुविधा व पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है इसके साथ ही मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस यात्रा का विशेष लाभ मिलने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस ट्रेन के संचालन से राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा जिससे स्थानीय उत्पादों को अधिक बाजार मिलने की पूर्ण संभावना है जो लोकल फॉर वोकल अभियान पर जोर देगा। बता दे इस ट्रेन का नियमित संचालन 30 मार्च को चम्पावत के टनकपुर से और 31 मार्च से राजस्थान के (अजमेर) दौराई से सप्ताह में चार दिन किया जा रहा है। जिससे उत्तराखंड उत्तरप्रदेश दिल्ली हरियाणा और राजस्थान के बीच यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहेगी। चंपावत जिले के टनकपुर से अजमेर के दौराई के लिए संचालित की गई स्पेशल ट्रेन को अब हमेशा के लिए नियमित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : खुशखबरी: टनकपुर से अजमेर के लिए चलेगी ट्रेन जानिए टाइम टेबल और शेड्यूल…

बता दें टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को टनकपुर से होगा। जबकि दौराई से 31 मार्च से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को सप्ताह में चार दिन इसका संचालन होगा । टनकपुर से शाम 18:20 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.45 बजे, पीलीभीत जंक्शन से 19:27 बजे, भोजीपुरा जं. से 20:05 बजे, इज्जतनगर से 20:45 बजे, बरेली सिटी से 21:10 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00:45 बजे, गाजियाबाद से 03:20 बजे, दिल्ली जंक्शन से 04:40 बजे, दिल्ली कैंट से 5:17 बजे, गुड़गांव से 5:35 बजे, रेवाड़ी जंक्शन से 06:47 बजे, नारनौल से 07:58 बजे, किशनगढ़ से 12:22 बजे तथा अजमेर जं. से 13:20 बजे छूटकर दौराई 13:55 बजे पहुंचेगी।

० जबकि वापसी में 31 मार्च से दौराई से 16:05 बजे प्रस्थान कर अजमेर जं0 से 16:35 बजे, नारनौल से 20:37 बजे, रेवाड़ी जं. से 22:05 बजे, गुड़गांव से 22:32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22:52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली जं. से 00:35 बजे, गाजियाबाद से 01:27 बजे, मुरादाबाद से 04:10 बजे, चंदौसी से 05:15 बजे, बरेली जं. से 06:35 बजे, बरेली सिटी से 06:50 बजे, इज्जतनगर से 07:06 बजे, भोजीपुरा जं. से 07:21 बजे, पीलीभीत जं. से 07:58 बजे और खटीमा से 08:45 बजे छूटकर 09:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!