खुशखबरी: टनकपुर से अजमेर के लिए चलेगी ट्रेन जानिए टाइम टेबल और शेड्यूल…
० वहीं 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस दौराई 16:05 बजे चलकर अजमेर जंक्शन 16:35 बजे, रेवाड़ी 22:05 बजे, गुड़गांव 22:32 बजे, दूसरे दिन दिल्ली 00:35 बजे, मुरादाबाद 4:10 बजे, बरेली जंक्शन 6:35 बजे, बरेली सिटी 6:50 बजे, इज्जतनगर 7:06 बजे, टनकपुर 9:35 बजे पहुंचेगी।
० बता दें ये ट्रेन 16 कोच की होगी जिसमे जनरेटर सह लगेज यान का, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के पांच, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी सहित कुल 16 एलएचबी रैक होगा।
० आपको जानकारी देते चले रेलवे ने 05097-98 टनकपुर-दौराई-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन टनकपुर से बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रैवारी, रिंगस, फुलेरा, अजमेर होते हुए दौराई तक अप्रैल 2024 में शुरू किया था लेकिन बाद में इस ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाया जाता रहा। नवंबर 2024 में रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को नियमित करते हुए 15092-91 नंबर जारी कर दिया।
० वहीं 15075-76 और 15073-74 त्रिवेणी एक्सप्रेस में बरेली-टनकपुर के बीच स्लीपर श्रेणी में किराया 145 और 12035-36 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में किराया 105 रुपये है।
० जबकि सप्ताह में अप-डाउन चार-चार दिन चलने वाली चेयरकार 05061-62 टनकपुर-मथुरा विशेष ट्रेन में यह किराया 505 रुपये होता है। जबकि 05097-98 टनकपुर-दौराई विशेष ट्रेन में बरेली-टनकपुर के स्लीपर श्रेणी में किराया 385 रुपये है। इस ट्रेन को नियमित किए जाने के बाद किराया घटकर अधिकतम 145 रुपये तक हो जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।