Tanakpur to Ajmer Train : चंपावत के टनकपुर से राजस्थान के अजमेर तक चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, 30 मार्च को गुरुग्राम जुड़ेगा सीधा उत्तराखंड से.. Tanakpur to Ajmer Train: उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि उत्तर पश्चिम रेलवे उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर से राजस्थान के अजमेर के दौराई के लिए नई रेल सेवा शुरू होने वाली है इसके साथ ही 30 मार्च को दिल्ली का गुरुग्राम सीधा उत्तराखंड से जुड़ने जा रहा है। दरअसल इस ट्रेन के चलने से रेवाड़ी, नारनौल के लोगों के अलावा खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी लाभ मिलने वाला है। बताते चलें इस ट्रेन को यात्रियों की सुविधा के लिए चंपावत जिले के टनकपुर से दौराई के बीच सप्ताह में चार दिन चलाया जाएगा। जो यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक बनाएगी ।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news live: काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त टनकपुर एक्सप्रेस का बदला समय
Uttarakhand To Rajasthan train: बता दें ट्रेन संख्या 15092 दिनांक 30 मार्च से टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 18.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.55 बजे दौराई पहुंचेगी।
1. जबकि 15091 दिनांक 31 मार्च से दौराई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी
2– वहीं ट्रेन राजस्थान के दौराई से 04:05 बजे शाम रवाना होगी। इसके बाद यह 06:50 बजे रिंगस पहुंचेगी व नारनौल -रेवाड़ी होते हुए यह रात को 10:32 बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
3- इस रेलसेवा में एक फर्स्ट मय सेकेंड एसी, एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी इकोनॉमी, पांच द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, एक पावर-कार और एक गार्ड बोगी कुल 16 बोगी होंगी।
4– यह ट्रेन खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।