Tanmay Tiwari lieutenant Army: रानीखेत के तन्मय तिवारी भारतीय सेना में बने अफसर, बढ़ाया क्षेत्र का मान
Tanmay Tiwari lieutenant Army बीते शनिवार को देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए की पासिंग आउट परेड में भारत को 355 युवा अफसर मिले। इन युवाओं में उत्तराखंड के कई होनहार नौजवानों का नाम भी शामिल है। आज हम आपको उत्तराखंड के ऐसे ही होनहार युवा से आपको रूबरू कराने जा रहे है जिन्होंने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है जी हां हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र के ग्राम डढूली, पोस्ट सौनी जिला अल्मोड़ा के निवासी तन्मय तिवारी की। जो आईएमए की पासिंग आउट परेड से पास आउट होकर भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़िए:Harsh Chauhan Leftinent Pauri Garhwal IMA dehradun: पौड़ी गढ़वाल के हर्ष चौहान बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट
बता दें कि तन्मय तिवारी के पिता प्रकाश चन्द्र तिवारी, राजकीय इंटर कॉलेज महतगांव, माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ प्रवक्ता एवं माता श्रीमती बीना तिवारी, कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत अल्मोड़ा में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तैनात हैं। बताते चलें कि तन्मय तिवारी ने कठिन मेहनत, लगन और परिश्रम से एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात आईएमए से प्रशिक्षण पूर्ण कर भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट बने हैं। इससे पूर्व तन्मय तिवारी नीट, जे ई ई, बी एच यू , भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् समेत अनेक प्रतियोगी परीक्षाओ में भी सफलता हासिल कर चुके हैं। तन्मय की पासिंग आउट परेड में उनके माता-पिता ताऊ, मामा , मित्रगण और परिवार के लोग भी मौजूद रहे। बेटे के कंधे पर स्टार देखकर परिजन काफी गौरवान्वित की महसूस कर रहे थे।